आज सावन के शुरू होते ही बाबा की नगरी सिंघेश्वर में बाबा भोले की पूजा हेतु भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी.सावन में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर मंदिर की सजावट का काम भी शुरू हो गया है.मनोकामनापूर्ण सिंघेश्वर स्थल में आज सुबह से ही भक्तगणों का आना शुरू हो गया जिसकी तादाद देर सुबह तक काफी हो गयी थी.वैसे मंदिर प्रशासन अगले सोमवारी को लेकर तैयारी में लगी है जिस दिन अनियंत्रित भीड़ उमड़ने की सम्भावना है.पर कई भक्त आज के पूजा का भी विशेष महत्त्व बताते हैं.पूजा करने पहुंचे पार्वती साइंस कॉलेज के प्राचार्य डा० के.पी.यादव ने बताया कि बाबा के दरबार में सावन के पहले रोज की उपस्थिति मायने रखती है.वहीँ एलआईसी के एजेंट निर्भय कुमार कहते हैं कि शिवभक्तों को सावन के पहले रोज जरूर सिंघेश्वर आना चाहिए.
हालांकि मंदिर परिसर और इसके आसपास की सफाई अब तक संतोषजनक नहीं हो पाने के कारण भक्तों में निराशा है परन्तु इस बार मंदिर का गर्भगृह वातानुकूलित होने के कारण गर्भगृह में पूजा के दौरान भक्तों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
सावन शुरू,बाबा की नगरी में बढ़ी रौनक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 04, 2012
Rating:

No comments: