संवाददाता/09 जून 2012
मधेपुरा नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव तो जल्द ही
समाप्त हो गया था पर इसके बाद मानो वार्ड पार्षदों के बीच के सारे समीकरण बिखर गए
हों.नामांकन की बारी आयी तो पांच वार्ड पार्षद भाग्य आजमाने मैदान में उतर गए.आशंका
व्यक्त की जाने लगी कि अब सबसे कम वोट पाने वालों को हटाने का सिलसिला शुरू होगा
तो कई घंटे उहापोह की स्थिति बनी रहेगी.पर भला हो उस एक वोट का जो इनवैलिड घोषित
हुआ और बात एक ही बार में बन गयी.उपाध्यक्ष पद के लिए खड़े होने वाले वार्ड पार्षद
थे, मीरा कुमारी, मीरा देवी, विनीता भारती, ध्यानी यादव और रामकृष्ण यादव.जिसमे
मीरा कुमारी को दो वोट, मीरा देवी को एक वोट,विनीता भारती को तीन वोट, ध्यानी यादव
को दो वोट तथा रामकृष्ण यादव को तेरह वोट.एक वोट के अयोग्य हो जाने के कारण योग्य
वोट 25 हुए और चूंकि 13 वोट रामकृष्ण यादव को मिले इसलिए उन्हें ही नगर परिषद
उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया.
उधर
मुरलीगंज नगर पंचायत से सुनील कुमार मंडल उपाध्यक्ष चुने गए जिन्हें नौ मत मिले और
उनके प्रतिद्वंद्वी विजय कुमार यादव को मात्र पांच वोट मिले.
नगर परिषद उपाध्यक्ष बनने के लिए मच गयी थी होड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 09, 2012
Rating:

No comments: