संवाददाता/09 जून 2012
नगर परिषद् मधेपुरा के वार्ड चुनावों में महिलाओं ने जमकर तो हिस्सा लिया था पर उस समय जीत के प्रति सशंकित महिला प्रत्याशियों के चेहरे पर परेशानी और अनिश्चितता के भाव जरूर थे.पर आज के नगर परिषद् अध्यक्ष चुनाव में महिला वार्ड पार्षदों का जोश देखने लायक था.समय से पहले पहुंची महिला वार्ड पार्षदों ने आज मानो पूरी तैयारी कर ली थी.आत्मविश्वास से भरपूर इन महिला पार्षदों ने मधेपुरा टाइम्स से फोटो भी खिंचवाई और इनका ये कहना हुआ कि फोटो शानदार आनी चाहिए.खैर, हमने इनके फोटो सेशन का एक छोटा वीडियो लिया और फिर ये समाहरणालय के सभागार में वोट डालने चली गयी.बता दें कि मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र में कुल 26 वार्डों में से 16 वार्ड पार्षद महिलायें ही हैं.जाहिर सी बात थी कि आज के वोटिंग में महिला वार्ड पार्षद का वोट काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ.हालांकि अंत में ये चुनाव तकदीर का ही खेल साबित हुआ क्योंकि दोनों दावेदारों को बराबर मत मिले थे.लॉटरी सिस्टम में विजय यादव जीते, पर शायद ये वास्तविक जीत महिला वार्ड पार्षदों की ही थी.
अध्यक्ष चुनाव में महिला वार्ड पार्षदों की थी अहम भूमिका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 09, 2012
Rating:

No comments: