संवाददाता/10 जून 2012
प्रशासन के निर्देश के आलोक में भले ही जुलुस आदि को
प्राथमिकता न दी गयी हो,पर नगर परिषद् अध्यक्ष के रूप विजय यादव के चुने जाने पर
उनके समर्थकों में खुशी की लहर व्याप्त है.उन्हें मिलने वाली बधाइयों का भी
सिलसिला जारी है.समर्थक एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर जहाँ खुशियाँ मन रहे हैं वहीं कहीं कहीं पटाखों के माध्यम से भी वे खुशी जाहिर कर रहे हैं.समर्थकों का मानना है कि उनके नेतृत्व में मधेपुरा नगर परिषद् का
चहुँमुखी विकास संभव हो सकेगा.उन्हें समर्थन देने वाले वार्ड पार्षदों का भी कहना
है कि हमने एक अपेक्षाकृत अच्छे मुख्य पार्षद को चुनने का प्रयास किया है.मधेपुरा टाइम्स
के कार्यालय में पहुंचे एक वार्ड पार्षद ने कहा कि विजय यादव के द्वारा पिछले
कार्यकाल में किये गए कार्यों से हम संतुष्ट थे.नगर परिषद् की पिछले कार्यकाल में
काफी उपलब्धियां रही है.कुछ काम यदि बाधित हुआ तो वो सरकार के द्वारा बनाये गए
नियमों में कमी की वजह से ही बाधित रहा.इस बार हम प्रयास करेंगे कि बचे हुए काम को
उनकी मदद से पूरा करवाएं.
पूर्व में मुख्य पार्षद
विजय यादव ने भी अपने कार्यों की विस्तार से चर्चा मधेपुरा टाइम्स से की थी और साथ
ही इस पद के साथ तकनीकी समस्या को भी उजागर किया था.अब देखना है कि जनता के भरोसे पर
इस बार किन कामों की बदौलत वे खरा उतरते हैं.(विजय यादव को
विस्तार से सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें.)(विजय यादव के समर्थकों को सुनें,यहाँ क्लिक करें)
विजय यादव की जीत से समर्थकों में खुशी की लहर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 10, 2012
Rating:

No comments: