अमरेन्द्र सिंह की हुई थी हत्या |
संवाददाता/29 जून 2012
करीब एक वर्ष पूर्व जिला मुख्यालय स्थित कर्पूरी चौक के पास अपने भाई अमरेन्द्र सिंह की हत्या के आरोपी बैकुंठ सिंह की कल पीएमसीएच में मृत्यु हो गयी. 25 जून 2011 को मधेपुरा जिला मुख्यालय में हुई एक हत्या को सुनकर जिले के लोग सन्न रह गए थे.शहर के कर्पूरी चौक के पास रात में अमरेन्द्र सिंह की हत्या उस समय उनके भाई बैकुंठ सिंह ने कर दी थी जब अमरेन्द्र सिंह अपने पुत्र की शादी के प्रीति भोज में मेहमानों का स्वागत कर रहे थे.घटना के बाद आरोपी बैकुंठ सिंह फरार हो गए थे,पर बाद में उन्होंने न्यायालय में समर्पण किया था और अब तक जेल में ही थे.जेल जाने के बाद बैकुंठ सिंह बीमार रहने लगे थे और जब मधेपुरा सदर अस्पताल में उनका इलाज संभव नही हो पाया तो जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गत चार मई को हुई बैठक में बैकुंठ सिंह को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया.बताया गया कि बैकुंठ सिंह Enlarged Prostrate, Hepatomegaly, Cardiomegally with suspected myocardial Infarcation से पीड़ित थे.
बता दें कि अपने भाई की हत्या के आरोप में बैकुंठ सिंह जेल में थे तथा उनके विरूद्ध स्वर्गीय अमरेन्द्र सिंह के पुत्र गुड्डू के द्वारा लाये गए मुक़दमे में इसी चार मई को बैकुंठ सिंह के विरूद्ध न्यायालय में आरोप का गठन किया गया था, परन्तु बैकुठ सिंह के पटना इलाज हेतु जेल द्वारा पटना भेज दिए जाने के कारण केस में गवाहों की उपस्थिति के बावजूद गवाही नहीं ली जा सकी.इसी दौरान कल बैकुंठ सिंह की मृत्यु की खबर से जिले के लोगों के बीच तरह-तरह कि चर्चाएं हो रही हैं.मधेपुरा जेल प्रशासन की ओर से कहा गया कि बैकुंठ सिंह की मृत्यु हो चुकी है,पर मौत का कारण बीमारी थी या फिर कुछ और इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.
भाई की हत्या करने वाले की पीएमसीएच में मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 29, 2012
Rating:
No comments: