बारिश से गर्मी में थोड़ी सी राहत,किसान भी हुए खुश

 संवाददाता/01 जून 2012
लगातार भीषण गर्मी से परेशान मधेपुरा जिले के लोगों को आज सुबह बड़ी राहत का एहसास हुआ जब अचानक आसमान में काले-काले बादल घिर आये और बारिश हुई.करीब एक घंटे तक होने वाली आज की बारिश मूसलाधार तो नहीं थी,पर फिर भी वातावरण के तापमान में थोड़ी गिरावट लाने में ये सफल जरूर रहा.
  आम लोगों के शरीर को जो भी राहत पहुंचे, जिले के किसान भी इस बारिश से खासे उत्साहित हैं.उनका मानना है कि पटुआ और मूंग को तो लाभ पहुंचेगा ही,इससे मवेशियों के लिए भी चारा उपलब्ध होगा.भीषण गर्मी के कारण चारा की भी कमी हो गयी थी,पर बारिश से फिर से चारा उपलब्ध हो सकेगा.
   मालूम हो कि बीते सप्ताह से पारा 40 डिग्री के पार हो जाने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है.ऐसे में लोग प्रकृति से वर्षा की उम्मीद लगाये बैठे हैं जिससे उनकी परेशानी कम हो सके.
बारिश से गर्मी में थोड़ी सी राहत,किसान भी हुए खुश बारिश से गर्मी में थोड़ी सी राहत,किसान भी हुए खुश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 01, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.