जब गत 08 अप्रैल को जिले के कुमारखंड थाना के खुर्दा गाँव में इस स्कूल का उदघाटन महामहिम राज्यपाल श्री देवानंद कुंवर ने किया था तो उसी समय जिले के साथ इलाके के लोगों को सुभाषचंद्र बोस यूनिवर्सल स्कूल से खासी उम्मीद बंध गयी थी.पिछले रविवार को मधेपुरा टाइम्स के संवाददाता ने इस स्कूल का दौरा किया और जो बात सामने आयी उससे यह साफ़ था कि जिले के अत्यंत ही उन्नत पब्लिक स्कूलों में सुभाषचंद्र बोस यूनिवर्सल स्कूल का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है.
वर्तमान में स्कूल के छात्रावास में दो सौ से अधिक बच्चे रह रहे हैं.रविवार का दिन होने के कारण यहाँ अभिभावकों की संख्यां ज्यादा थी जो अपने बच्चों से मिलने आये थे.कई अभिभावकों ने बताया कि स्कूल की व्यवस्था जहाँ शुरुआत में कुछ ढीली थी,अब ये दुरुस्त हो चुकी है.छात्रावास में रह रहे बच्चों ने बताया कि खाना उन्हें मेन्यू के अनुसार ही दिया जाता है.मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 17 मई से मैं यहाँ की व्यवस्था देख रहा हूँ.यहाँ विद्यालय के प्रत्येक कक्षा में स्मार्ट बोर्ड कि व्यवस्था की गयी है.कक्षा में प्रोजेक्टर और नेट के द्वारा पढाई की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है.स्कूल कैम्पस में स्वीमिंग पूल और हॉर्स राईडिंग की व्यवस्था की जा रही थी.कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए कक्ष 42 कम्प्यूटर से सुसज्जित था.
छात्रावास के प्रत्येक कक्ष में एयरकंडीशन लगा था.पूछने पर बच्चों ने बताया कि रात में सोते समय इसे चलाया जाता है और सुबह के पांच बजे तक यह निर्बाध चलता है.स्कूल के सचिव कृष्ण कुमार जी बतलाते हैं कि स्कूल में अभी 22 शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद हैं और 50 कर्मचारी यहाँ कार्यरत हैं जिनमें बस ड्राइवर, रसोईया, क्लर्क, कम्पाउन्डर आदि हैं.स्कूल के पास अभी दो बड़ी बस और पांच छोटे बस उपलब्ध हैं जिनसे जदिया, छातापुर, मिरचाईबाड़ी, मीरगंज, पड़वा नवटोल, बुधमा आदि से बच्चों को लाया एवं पहुंचाया जाता है.मैनेजमेंट कमिटी के मनोज कुमार कुछ समस्या पर बात करते हैं.कहते हैं कि स्कूल के लिए बहुत सी चीजें यहाँ के स्थानीय बाजार में नहीं मिलने से हमें उन चीजों की आपूर्ति बाहर से माँगा कर सुनिश्चित करानी होती है.
जो भी हो, स्कूल की दिनोंदिन बेहतर होती व्यवस्था को देखते हुए यदि ये कहा जाय कि ऐसे स्कूल की बदौलत मधेपुरा में भी बच्चे बेहतर माहौल में शिक्षा पा सकेंगे,तो शायद अतिशयोक्ति न होगी.
जिले का एक अत्यंत सुविधायुक्त पब्लिक स्कूल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 29, 2012
Rating:
No comments: