संवाददाता/29 मई 2012
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2012 का परिणाम आज देर शाम प्रकाशित कर दिया गया.जहाँ आज दिन से ही कैफे पर छात्र रिजल्ट के बारे में पूछते नजर आ रहे थे, वहीं शाम होते-होते जिले के सभी इंटरनेट कैफे पर छात्रों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.पर शुरुआती दौर में अधिकाँश छात्रों को निराशा ही झेलनी पड़ी.कारण था बिहार बोर्ड की वेबसाईट के सर्वर का अत्यधिक धीमा होना.कैफे के संचालकों ने बताया कि सीबीएसई की परीक्षा के रिजल्ट में ये समस्या नहीं आती है,पर हम बिहार बोर्ड की परीक्षा में लगातार कई साल से ये समस्या झेल रहे हैं.जो भी हो,धीरे-धीरे छात्र अपना परिणाम प्राप्त कर रहे थे और जाहिर सी बात है जिनका रिजल्ट अच्छा हो रहा था, खुशी से झूम रहे थे और जिनका खराब वे मायूस दिख रहे थे.
मैट्रिक परीक्षा का निकला रिजल्ट,कैफे पर उमड़ी भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 29, 2012
Rating:
No comments: