रूद्र ना० यादव/२६ अप्रैल २०१२
घैलाढ़ थाना के श्रीनगर पंचायत के कमलपुर गाँव के
नंदन मेहता को अपनी शादीशुदा साली से इश्क लड़ाने की कीमत जान देकर चुकानी
पड़ी.प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदन मेहता का अवैध सम्बन्ध अपनी ममेरी साली से था
जो शादी के बाद भी चलता रहा.ममेरे साढू गम्हरिया था के दमहा निवासी संजय मेहता को
इस बात की खबर लग गयी.सूत्र बताते हैं कि मृतक नंदन मेहता की पत्नी भी पति के साली
के साथ चल रहे सम्बन्ध से त्रस्त थी.
परसों
शाम का समय नंदन मेहता के लिए मौत बनकर आयी.संजय मेहता नंदन मेहता को कुछ बहाने से
अपने साथ ले गया और पास के ही चिकनौटवा गाँव के कचहरी टोला के पास नहर के किनारे
नंदन की धारदार हथियार से गर्दन कलम कर दी.पुलिस ने नंदन मेहता के शव को नहर से
बरामद कर लिया है.मामले में मृतक के भाई के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया
गया है.बताया जाता है कि एफआईआर में आरोपी संजय मेहता का ही अवैध सम्बन्ध मृतक की
पत्नी के साथ बता कर घटना को अलग मोड़ देने का प्रयास किया गया है.जो भी हो, अवैध
सम्बन्ध ने एक जान फिर ले ली है.
शादीशुदा से इश्क पड़ा महंगा, गर्दन कटवाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 26, 2012
Rating:
don't publish gory pictures..
ReplyDelete