राकेश सिंह/१८ अप्रैल २०१२
मुरलीगंज थानान्तर्गत बेंगा नदी से परसों जब एक पन्द्रह
वर्षीय युवक की लाश मिली तो पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी.लाश की मुरलीगंज थाना के
कोल्हाइपट्टी के भूपेंद्र पासवान के बेटे हैप्पी के रूप में हुई.हैप्पी एक दिन
पहले शाम में घर से गायब हुआ था.पिता ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या गाँव के
ही पवन रजक ने ही की है.मुरलीगंज पुलिस ने कांड में तत्परता दिखाते हुए आरोपी पवन
रजक को धर दबोचा.
मधेपुरा
टाइम्स ने पवन रजक से जब ये पूछा कि क्या उसने हैप्पी की हत्या की है? पवन का जवाब
था, “हाँ”.पूरी कहानी बताते हुए पवन कहता
है कि उसने हैप्पी को चेला बनाया था और डांस और जादू सिखाया था.शर्त ये थी कि
हैप्पी उसके साथ जीवन भर काम करेगा.पर हाल में हैप्पी को उसके चाचा ने जिद से अपने
साथ काम करने को रख लिया.पवन के अनुसार उसने जब हैप्पी को वापस अपने साथ लाने का
प्रयास किया तो उसके चाचा से पवन को खतरा उत्पन्न हो गया.अब पवन इस जिद पर अड गया
कि वह हैप्पी को अपने साथ काम करने को लाकर छोड़ेगा.
हत्या की
शाम की बात करते हुए पवन कहता है कि उस शाम गाँव के ही विशु राउत स्थान में मेला
लगा था और वह जानता था कि वहां कार्यक्रम में हैप्पी भाग लेने वाला है.वह इस बात
को भी जानता था कि मेकअप से पहले हैप्पी शौच के लिए जायेगा और निश्चित रूप से
बेंगा धार के तट पर ही जाएगा.शाम के धुंधलेपन में पवन ने हैप्पी को बेंगा धार के
तट पर पकड़ा.उसे कहा कि वह उसके साथ वापस हो जाये.पर हैप्पी चिल्लाने लगा.पवन अकेला
था, हैप्पी को उठा कर भी नही ले जा सकता था.उसने चाकू से हैप्पी को डराया पर फिर
भी हैप्पी चिल्लाता ही रहा.बस गुस्से में पवन ने हैप्पी की गर्दन रेत कर उसे मार
डाला.
हत्यारे
पवन को पुलिस ने आज जेल भेज दिया है.
हत्यारे का कबूलनामा :हैप्पी की गर्दन रेत कर मैंने ही मारा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 18, 2012
Rating:
No comments: