घटनास्थल पर एसडीओ,डीएसपी आदि |
जिला मुख्यालय के एसएनपीएम हाई स्कूल में आज उस समय कुछ अभिभावक बिगड़ गए जब पास के ही हॉस्टल में रह रहे पुलिसों ने इनके द्वारा कदाचार करवाने का मामूली विरोध किया.घटना के विषय में बताया जाता है कि एसएनपीएम हाई स्कूल में पीछे तरफ से कुछ अभिभावक परीक्षार्थियों को नक़ल कराने का प्रयास कर रहे थे.मालूम हो कि पास के हॉस्टल में नए बहाल पुलिस रहा करते हैं.इनमें से अधिकाँश पुलिस तो परीक्षा की ड्यूटी पर गए हुए थे,बचे हुए कुछ पुलिस में से एकाध ने जब इन्हें कदाचार करवाने से मना किया तो ये आगबबूला होकर इनपर पत्थर फेंकने लगे.बाद में इन अभिभावकों को खदेड़ कर भगा दिया गया, पर इस घटना में एक सिपाही मामूली रूप से घायल हो गया.
देखा
जाय तो मधेपुरा में ऐसी परीक्षाओं में बहुत से अभिभावक कदाचार के लिए कमर कसे रहते
हैं और इन्हें रोकना अभी के समय में टेढ़ी खीर नजर आती है.वैसे जिला प्रशासन लगातार
कदाचार रोकने के लिए इसमें लिप्त परीक्षार्थियों को निष्कासित कर रही है.आज भी
प्रशासन ने दो दर्जन से अधिक ऐसे छात्रों को बहिष्कृत किया है,पर शायद अभिभावकों
की मनोवृत्ति बदलना निकट भविष्य में संभव नहीं है.
कदाचार के विरोध पर रोड़ेबाजी,एक पुलिस घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 29, 2012
Rating:
No comments: