रियांशी गुप्ता:टेबुल टेनिस की एक अदभुत प्रतिभा

उम्र महज १२ साल,पर उपलब्धियां इतनी कि लोग दांतों तले अंगुलियां दबा लें. मधेपुरा के स्टेशन चौक के पास की रहने वाली रियांशी ने जब ९ वें साल से टेबुल टेनिस खेलना शुरू किया तो पिता उत्तम साह और माँ पूनम गुप्ता ने कभी नहीं सोचा था कि महज तीन साल के अंदर ही उनकी बेटी उनका नाम रोशन कर देगी.तीन साल के अंदर ही नौ बार नेशनल लेवल पर खेल चुकी रियांशी के कोच प्रदीप श्रीवास्तव बताते हैं कि शुरू से ही इस लड़की में टेबुल टेनिस के लिए अदभुत प्रतिभा थी.इसके शॉट सधे हुए होते थे जो विरोधियों पर भारी पड़ते थे.जिला स्तर पर जब रियांशी ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाना शुरू किया तो फिर इस प्रतिभा को राज्य और देश स्तर पर भी खेलने का अवसर
प्राप्त हुआ.रियांशी को पहला नेशनल खेलने का मौका जवाहर लाल नेहरू मल्टीपरपस इनडोर स्टेडियम चेन्नई में दिसंबर २००९ में मिला.ये वो समय था जब रियान्शी मात्र तीसरी कक्षा में ही पढ़ती थी.नेवेली लिग्नाईट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के ७१ वें सब-जूनियर नेशनल औए इंटरस्टेट टेबुल टेनिस चैम्पियनशिप को देखने वाले दर्शकों ने नन्ही रियांशी के खेल को खूब सराहा था.एक बार सफलता मिली तो फिर इसने अदभुत प्रदर्शनों की झड़ी लगा दी.दिसंबर २०११ में राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम कोचीन में ७३ वें कैडेट और सब-जूनियर नेशनल और इंटरस्टेट टेबुल टेनिस चैम्पियनशिप २०११, सिलिगुड़ी इनडोर स्टेडियम में जनवरी २०१२ में ७३ वें जूनियर एवं यूथ नेशनल टेबुल टेनिस चैम्पियनशिप, नासिक जिमखाना, महाराष्ट्र में जनवरी २०१२ ५६ वें नेशनल स्कूल गेम्स टेबुल टेनिस २०१०-११, फरवरी २०११ में अहमदाबाद, गुजरात में ७२ वें जूनियर एवं यूथ नेशनल और इंटरस्टेट टेबुल टेनिस चैम्पियनशिप २०१०, दिसंबर २०१० में भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा आगरा में ३६ वें महिलाओं के लिए राष्ट्रीय खेल महोत्सव, जनवरी २०११ में इंदौर के स्टेडियम में ७२ वें कैडेट और सब-जूनियर नेशनल और इंटरस्टेट टेबुल टेनिस चैम्पियनशिप २०१०, दिसंबर २०११ में पटियाला में आयोजित ३७ वें महिलाओं के लिए राष्ट्रीय खेल महोत्सव, जनवरी २०१२ में गुजरात के राजकोट में ५७ वें नेशनल स्कूल गेम्स २०११-१२ में खेलने वाली रियांशी कहती है कि उसकी बड़ी इच्छा है कि वह टेबुल टेनिस के क्षेत्र में मधेपुरा का नाम विश्व पटल पर अंकित करे.
   पर राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन करने वाली रियांशी मधेपुरा के जिला प्रशासन के रवैये से काफी आहत है.कहती है पहले टाउन हॉल में प्रैक्टिस किया करती थी,जहाँ जगह की सुविधा है.पर जिला प्रशासन ने उन्हें वहां से बाहर कर दिया.अब लक्ष्मीपुर मुहल्ले के चित्रगुप्त सामुदायिक भवन में छोटे से जगह में सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करना पड़ता है.इस खेल और खिलाडियों को जिला प्रशासन का उचित सहयोग नहीं मिल रहा है.
    कठिनाईयां जो भी, पर कोच प्रदीप श्रीवास्तव की मिहनत रंग ला रही है, और टेबुल टेनिस में मधेपुरा का नाम कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है.
  मधेपुरा टाइम्स की ओर से रियांशी को उसकी लगातार सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं.
रियांशी गुप्ता:टेबुल टेनिस की एक अदभुत प्रतिभा रियांशी गुप्ता:टेबुल टेनिस की एक अदभुत प्रतिभा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 29, 2012 Rating: 5

1 comment:

  1. congratssss riyanshi.........all d best for ur bright future...........

    ReplyDelete

Powered by Blogger.