संवाददाता/२९ मार्च २०१२
२००३ ई० में मुरलीगंज के द्वारिका टोला में हुए एक
डबल मर्डर केस में सभी पांच अभियुक्त रिहा कर दिए गए.प्राप्त सूचना के अनुसार
धीरेन्द्र यादव ने अपनी बहन और भांजी की हत्या का आरोप अपने बहनोई व अन्य पर लगाया
था.मामला प्रताड़ना और दहेज हत्या का था. केस में सभी गवाहों ने भी घटना का समर्थन
भी किया था. पर सफाई पक्ष के जिरह व बहस ने इस केस को कमजोर कर दिया और अभियुक्तों
के विरूद्ध केस को साबित करने में अभियोजन पक्ष विफल रहा.परिणाम स्वरुप मधेपुरा
त्वरित न्यायालय संख्यां-४ के विद्वान न्यायाधीश ने सभी अभियुक्तों १. परमानन्द यादव उर्फ पप्पू, २. मधुकांत यादव, ३.इन्द्रदेव यादव,४. नवीन यादव तथा ५. मीरा देवी को रिहा कर दिया.सत्रवाद
संख्यां-११/२००७ के रूप में दर्ज इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से सदय कुमार
तथा सफाई पक्ष से सदानंद यादव बहस कर रहे थे.
डबल मर्डर केस में अभियुक्त हुए रिहा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 29, 2012
Rating:

No comments: