आमरण अनशन के समर्थन में एनएच-१०७ किया जाम

 संजय कुमार/२८ मार्च २०१२
मुरलीगंज में नगर पंचायतकर्मियों द्वारा किये जा रहे आमरण अनशन का कोई सटीक हल निकलता नजर नहीं आ रहा है.उधर इन कर्मियों द्वारा किये जा आमरण अनशन के समर्थन में कुछ गैर राजनैतिक दलों का समर्थन मिल जाने से अनशनकारियों को नया बल मिलता नजर आ रहा है.इन कर्मियों को छ: माह से वेतन से वंचित रखने की वजह ये बताई जा रही है कि इनकी बहाली में प्रशासन ने आरक्षण नियम का सही से पालन नहीं किया.बाद में जब आरटीआई के द्वारा इसकी सूचना मांगी गयी तो एडीएम की जांच में ये बात सामने आयी.बाद में नियुक्ति को अवैध मानकर पैनल को रद्द करने की भी बात आयी.पर इन्हें सीधे-सीधे नहीं हटा कर इनके वेतन को रोकने से इन कर्मियों में ख़ासा रोष है.इनकी मांग है कि इन्हें पिछले छ: माह का वेतन तो दिया ही जाय साथ ही इनकी सेवा को भी नियमित की जाय.आज इनके समर्थन में कुछ गैर राजनैतिक दलों ने एनएच-१०७ को भी जाम रखा, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.पर आज समाचार लिखने के समय प्रशासन और आंदोलनकारियों में वार्ता का दौर अग्रसर था.
आमरण अनशन के समर्थन में एनएच-१०७ किया जाम आमरण अनशन के समर्थन में एनएच-१०७ किया जाम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 28, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.