संवाददाता/१५ मार्च २०१२
रेल बजट में मधेपुरा की उपेक्षा से जिले के लोग खासे आक्रोशित हैं.इसी आक्रोश में आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के सामने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला जलाया.इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में सबसे ज्यादा गुस्सा सांसद शरद यादव के खिलाफ फूट कर सामने आया.भाकपा के जिला महामंत्री प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि मधेपुरा में रेल ईंजन कारखाना ठंढे बस्ते में चला गया और इसके लिए हमारे सांसद पूरी तरह से दोषी हैं.मधेपुरा के लोग रेलवे की दुर्दशा से दुखी हैं और इस बार भी रेल बजट में मधेपुरा के लिए कुछ नहीं रहना सांसद की अकर्मण्यता को दर्शाता है.शरद यादव को सांसद के पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
इस दौरान समाहरणालय के सामने जाम की स्थिति रही और कार्यकर्ताओं ने जम कर केन्द्र सरकार और सांसद के खिलाफ जम का नारेबाजी की.हालांकि इस बात का अंदेशा तो पहले से ही था कि यदि रेल बजट में मधेपुरा के प्रस्तावित रेल ईंजन कारखाने के सम्बन्ध में कोई बात नहीं कही जाती है तो यहाँ के लोगों का गुस्सा उबाल खायेगा ही, पर यहाँ के आम लोगों के आक्रोश और आज के भाकपा के प्रदर्शन के तेवर को देखकर तो यही लगता है कि आने वाला समय सांसद शरद यादव के लिए मुश्किलों से भरा हो सकता है.
प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन,कहा शरद यादव डूब मरो
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 15, 2012
Rating:
No comments: