संवाददाता/०४ मार्च २०१२
सिंघेश्वर मेले में भीड़ इन दिनों चरम पर है.बहुत से दुकानों पर दर्शकों व खरीददारों की भीड़ जमा दिखती है.पर इस बार एक और नई चीज को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है.मेले में पहली बार आया ‘रीपर बाइंडर’ किसानों के लिए एक अद्भुत मशीन है जो फसल कटाई के साथ-साथ रस्सी से गठरियां भी बांधती है.गेहूं, धान, जौ आदि फसलों को काटने वाली इस मशीन को मेले में लाया गया है मधेपुरा के पियाजियो ऑटो के विक्रेता ऑटो जोन की ओर से. तीन लाख पैंतीस हजार मूल्य वाली इस मशीन पर सरकारी अनुदान भी ८०,००० रूपये का दिया जा रहा है.मेले में मशीन के प्रदर्शन के लिए कंपनी के कर्मचारी मशीन को चलाते हुए घूम-घूमकर कर रहे हैं.एक घंटे में एक एकड़ फसल काटने की क्षमता रखने वाले इस मशीन में किसानों की दिलचस्पी बढ़ती हुई दीखती है.हो भी क्यों न, आखिर तकनीकी रूप से खेती करने पर ही तो बिहार के किसान भी तो पंजाब आदि की टक्कर में उतर सकते हैं.
रीपर बाइंडर मशीन को देखने लगी रहती है भीड़ मेले में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 05, 2012
Rating:
No comments: