राकेश सिंह/१३ फरवरी २०१२
अखिल भारतीय संतमत सत्संग के महाधिवेशन में लोगों की भीड़ उमड़ी तो जाहिर है स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं से भी उन्हें जूझना ही होगा.भीड़ व आवागमन की परेशानी से श्रद्धालु यहाँ आकर बीमार भी हो रहे हैं.ऐसे में मधेपुरा जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सत्संग के तीनों दिनों के लिए बीमारों को मुफ्त दवा उपलब्ध करा रही है.सत्संग स्थल पर एसोसिएशन के स्टॉल पर एसोसिएशन के सदस्य दिन-रात दवा लेकर बीमारों की सेवा में लगे हैं. जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सत्संग स्थल पर अब तक पन्द्रह हजार से अधिक लोगों को दवा मुहैया करा चुका है.यहाँ खास कर उल्टी, गैस, पेट खराब और दर्द से पीड़ित अधिकाँश मरीज आ रहे हैं जिनके लिए दवा का भरपूर स्टॉक रखा गया है.एसोसिएशन के सदस्य विकास सर्राफ ने बताया कि सत्संग समाप्त होने तक करीब पचीस हजार बीमारों को मुफ्त दवा देने की सम्भावना है जिसमें पचास हजार रूपये से अधिक खर्च होने की संभावना है.इस अवसर पर मधेपुरा जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार, सचिव मनीष सर्राफ, सदस्य विकास सर्राफ, संजय सिन्हा, नवीन कुमार, विमल कुमार तथा शर्मा जी आदि भी वहां लगातार मौजूद थे.
लोगों की सेवा में जुटा है जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 13, 2012
Rating:
No comments: