रूद्र ना० यादव/२९ जनवरी २०१२
देश व जिला भर में ऐसे कुंवारों की संख्यां बढ़ती ही जा रही है जो उम्र होने के बाद भी शौक से शादी नहीं कर रहे हैं.समाज के कुछ लोगों का ये मानना है कि विवाह करने की परंपरा प्राचीन काल से ही चली आ रही है और ये सामजिक तथा वैयक्तिक आवश्यकता भी है.ऐसे में कई लोगों का विवाह नहीं करना भारतीय परंपरा को उपेक्षित करना है.इस देशव्यापी समस्या को लेकर चिंतित मधेपुरा के कुछ बुद्धिजीवियों ने अब ऐसे कुंवारों को सदबुद्धि प्रदान करने के लिए हवन का आयोजन करने का निर्णय लिया है.मधेपुरा जिले के मुरहो गाँव में कल इस समस्या को लेकर बुलाई गयी बैठक में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया.बैठक की अध्यक्षता भानु प्रताप मंडल ने की.इस बैठक में एकमत से निर्णय लिया गया कि राष्ट्र तथा जिले स्तर पर व्याप्त इस मानसिकता का खत्म होना ही समाज के लिए बेहतर होगा.अत: हवन कर ईश्वर से प्रार्थना की जाय कि ऐसे कुंवारों को वे सदबुद्धि दे जिनके पास परिवार चलाने की सारी सुविधाएँ हैं फिर भी वे अकेले रहने में सुख महसूस करते हैं.
विवाह कराने के लिए होगा हवन का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 29, 2012
Rating:

No comments: