वि० सं०/२२ जनवरी २०१२
मधेपुरा की सड़कों पर इन दिनों दौड़ रही इन खतरनाक गाड़ियों की संख्यां में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.ये ठेला तो हैं पर साधारण ठेले जैसी इनमें कम ही बातें हैं.इसे आदमी नहीं खींच रहा बल्कि इसमें मोटर लगे हुए हैं और भीड़-भाड़ वाली सड़कों में इनकी रफ़्तार भी कोई कम नहीं.मोटर लगे तीन पहिये की श्रेणी में इन्हें रखा तो जा ही सकता है,पर इनका कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं होता.मतलब ये कि ये न तो सरकार को टैक्स ही देते हैं और न ही इनकी कोई निश्चित पहचान ही है.इस मोटर-ठेले में न तो कोई लाईट की ही व्यवस्था है और न ही इनका ब्रेक ही मजबूत है.कहने का मतलब यह कि आम ठेला की श्रेणी में रखकर इसे बिना लाईट के रात में भी चलाया जा रहा है और रफ़्तार के कारण ये दुर्घटना को आमंत्रण भी दे रहे हैं.मधेपुरा में ऐसे खतरनाक ठेले का निर्माण कोलकाता के कारीगर कर रहे हैं.सामान इस पर इतने लदे होते हैं कि ये छोटे तीन पहिये मालवाहक टेम्पो को भी मात देते हैं.जबकि मालवाहक टेम्पो को रजिस्ट्रेशन के रूप में परिवहन विभाग को अच्छी रकम देनी होती है.
कुल मिलाकर ये मोटर-टेम्पो सरकार को तो चूना लगा ही रहे हैं,साथ ही इनके चलते सड़क पर चलने वालों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है.सड़क पर चलते इन गाड़ियों को देखकर अधिकारियों की गाड़ी बगल से गुजर जाती है पर अधिकारी या परिवहन विभाग इन्हें देखकर भी आँख मूंदे हुए है.
बिना लाइसेंस के दौड़ रहे ये खतरनाक मोटर-ठेला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 22, 2012
Rating:
madhepura times per agar zile se sambandhit job ko v prakashit kiya jaiy to ye bahut hi faydemad site ke liye v or madhepura wasiyo ke liye v sabit hoga . Asha hai is disha me madhepura times jarur koi krgar kadam uthaye gi . Ap ka apna local adviser omprakash singh
ReplyDelete