नीम हकीम खतरा-ए-जान !

वि० सं०/२३ जनवरी २०१२
ये न तो एलोपैथिक विधि,न होम्योपैथिक और न ही आयुर्वेदिक विधि से रोगियों का इलाज करते हैं.फिर भी रोगियों की अच्छी-खासी भीड़ इनके यहाँ देखने को मिल सकती है.इनका नेटवर्क इतना तगड़ा कि पूरे भारत में आप कहीं भी चले जाएँ,किसी न किसी रूप में आप इनसे टकरा ही जायेंगे.वैसे तो ये खुद को हकीम कहते हैं और आयुर्वेद विधि से इलाज का दावा करते हैं,पर इनकी दवा में कुछ तरह के चूर्ण और पेड़ की छाल आदि मौजूद रहते हैं जो आपकी कमजोरी को दूर करने के बजाय उलटे आपको और भी कमजोर बनाते हैं.    
      बांझपन और गुप्त रोगों के इलाज करने का दावा करने वाले इन नीम हकीमों ने अपने विज्ञापन का भी सस्ता तरीका इजाद किया है.ये दीवालों पर उजले रंग से अपने बारे में बहुत ही बड़ा लिखते हैं,पर यहाँ एक खास बात ये है कि ये विज्ञापन में अपना मोबाइल नंबर नहीं डालते,जबकि अपने क्लिनिक में ये आपको मोबाइल से बातें करते हुए मिलते हैं.यह एक बड़ी वजह है कि कई पढ़े-लिखे और स्मार्ट लोगों को क्लिनिक के पास घूमते दलाल सही पता नहीं बताते और अशिक्षित लोगों को ये अपना शिकार बनाते हैं.
     दरअसल हमारे समाज में अभी भी शिक्षा का काफी अभाव है और बहुत से लोग अशिक्षा, गरीबी और दूसरे की बातों पर सहज विश्वास कर लेने के कारण इन नीम-हकीमों के पास पहुँच जाते हैं.ठग किस्म के ये हकीम कुछ दलालों पर निर्भर होते हैं जो इनके गुणगान का प्रचार-प्रसार करते हैं और रोगियों को पटा कर इनके पास ले आते हैं.रोगियों से वसूली गयी राशि में से एक निश्चित हिस्सा इन दलालों तक पहुँच जाता है.हकीम साहब रोगी से मर्ज पूछते हैं और कुछ ऐसे लक्षण खुद बताते हैं जो कि अधिकाँश लोगों में सामान्य रूप से पाए जाते हैं.रोगी को लगता है कि हकीम साहब ने उनके मर्ज को जान लिया है.बस यहीं से रोगियों का दोहन शुरू हो जाता है.
  जाहिर सी बात है,ये इस सिद्धांत को मानने वाले हैं कि जब तक बेवकूफ जिन्दा रहेंगे होशियार भूखों नहीं मर सकता.
नीम हकीम खतरा-ए-जान ! नीम हकीम खतरा-ए-जान ! Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 23, 2012 Rating: 5

1 comment:

  1. agar site ko proffesional banana hai to visitor ka advice per jarur dhyan diya kijye. Or oose amal me v laye.
    (1) insert online visitor counter /source code from various sites.
    (2)add head title of madhepura times gif pic / otherwise u can made it.
    (3) first site page ka disk space kam kar do.
    Aaj ke liye itna hi . Bahut sari khamiya site me hai jo ki apse share nahi kar sakta
    if u dont mind dan sorry for this.
    Bye

    ReplyDelete

Powered by Blogger.