![]() |
डीपीआरओ अनंत कुमार |
संवाददाता/२० जनवरी २०१२
आगामी २५ जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा बिहार के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिला सूचना तथा जनसंपर्क विभाग ने आज इससे सम्बंधित फिल्मों का प्रदर्शन किया.इस उपलक्ष्य में आगे जिले भर में कई कार्यक्रमों को आयोजित करने की भी तैयारी पूरे जोरों पर है.जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्येश्य से जिले के सभी प्रखंडों और कस्बों में इन फिल्मों को दिखाए जाने की योजना है ताकि मतदाता अपने अधिकार को भली-भांति समझ सके.उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मधुरंजन कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि आगामी २५ जनवरी को विद्यालयों से प्रभातफेरी निकाला जाएगा और मधेपुरा स्टेडियम में नए मतदाताओं को फोटो पहचानपत्र भी निर्गत किया जाएगा.इस अवसर पर टीपी महाविद्यालय में क्विज तथा निबंध प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे विद्यालयों-महाविद्यालयों के छात्र भाग ले सकेंगे.
मतदाताओं को जागरूक करने का सरकार का यह प्रयास तभी सफल माना जा सकता है जब चुनावों में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा.
(इस खबर से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें)
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए फिल्म का प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 20, 2012
Rating:

No comments: