प्रेम विवाह करने वाले को मिला प्रशासन का सहयोग

संवाददाता/२१ जनवरी २०१२
गुरूवार को जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहुंचे प्रेमी-युगल को प्रशासन ने भरसक मदद करने का आश्वासन दिया.हालांकि प्रेम विवाह करने के बाद जिलाधिकारी के पास ये २५,००० रू० के आर्थिक सहयोग के लिए पहुंचे थे.पर पूछताछ पर पता चला कि दोनों एक ही दलित जाति से आते हैं,जबकि आर्थिक सहयोग की ये योजना अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए है.फिर भी प्रभारी जिलाधिकारी अजय कुमार ने जब उनसे पूछा कि कोई काम भी करना चाहते हो, जिसपर पति ने कहा कि खाद-बीज का व्यवसाय करना चाहता हूँ.जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग के अधिकारी को उन्हें अविलम्ब लायसेंस जारी करने के आदेश दिए ताकि प्रेम-विवाह करने वाले इस युगल को जीवन जीने में कोई परेशानी नहीं हो.
   समाज में दहेज जैसी कुरीति को समाप्त करने के उद्येश्य से सरकार द्वारा प्रेम-विवाह और खासकर अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहित करने को बहुत से लोग सराहनीय कदम मानते है.
प्रेम विवाह करने वाले को मिला प्रशासन का सहयोग प्रेम विवाह करने वाले को मिला प्रशासन का सहयोग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 21, 2012 Rating: 5

2 comments:

  1. ab lagta hai ki madhepura times ka vawishya bahut uzwal hoga.

    ReplyDelete
  2. मधेपुरा जिला प्रशासन का हम शुक्रगुजार हैं /

    ReplyDelete

Powered by Blogger.