५ वें दिन के धरने में बरसे शिक्षक सरकार पर

 संवाददाता/०९ दिसंबर २०११
पांच दिनों तक चले इस धरने में सरकार की कुछ नीतियों को असंगत मानते हुए जिला माध्यमिक संघ, मधेपुरा के सैंकडों शिक्षक आज खुल कर सरकार के विरोध में आवाज उठाई.अपनी मांगों के समर्थन में इन्होनें आवाज बुलंद करते हुए सरकार को चेताया कि यदि फिर भी उनकी मांगों को अनसुना करने का प्रयास किया जाता है तो अगला आंदोलन सरकार को महंगा पड़ सकता है.नवनियुक्त शिक्षकों को विहित वेतनमान ९३००-३४८०० की स्वीकृति की मांग के समर्थन में उनका कहना था कि अभी जो मानदेय इन शिक्षकों को मिल रहा है उसमे जीवन-यापन मुश्किल ही नहीं, असंभव है.साथ ही इन्हें भी संचायात्मक प्रभाव से चिकित्सा अवकाश मिले,क्योंकि ये भी अन्य की तरह बीमार पड़ सकते हैं.शिक्षकों की सेवा निवृति की उम्र ६० वर्ष से ६२ वर्ष करने,अन्य सरकारी कर्मी की तरह इन्हें भी प्रोन्नति का लाभ देने व नवनियुक्त शिक्षकों को अन्य सामान्य सुविधाएँ देने के मुद्दे पर भी शिक्षकों ने मौजूदा सरकार की नीतियों को जम कर कोसा.
    लगातार चले इस धरने में जिले भर के शिक्षकों ने जहाँ जम कर हिस्सा लिया वहीं डा० शान्ति यादव,अध्यक्षा, उपेन्द्र प्रसाद,सचिव, विद्यानंद यादव,संयुक्त सचिव,राज्य संघ,पटना, रंजीत कुमार सिंह,प्रमंडलीय अध्यक्ष, तारणी प्रसाद यादव, सदस्य, राज्य कार्यकारिणी, शिव ना० यादव, सेवानिवृत शिक्षक, सत्यनारायण झा,प्रधानाध्यापक,बभनी,अरुण कुमार,अनु० सचिव,उदाकिशुनगंज,कृष्ण कुमार,अनु० सचिव, मधेपुरा, कमलेश्वरी प्र० यादव,प्रमंडलीय सचिव,कुमार रणविजय,प्रभाष चंद, संजू कुमारी, नीलम कुमारी आदि ने बाद में जिलाधिकारी को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा.
५ वें दिन के धरने में बरसे शिक्षक सरकार पर ५ वें दिन के धरने में बरसे शिक्षक सरकार पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 09, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.