राकेश सिंह/२३ अक्टूबर २०११
रंगकर्मी कृतराज के गायब होने का मामला फिलहाल सुलझता नजर नहीं आ रहा है.डीजीपी अभयानंद के द्वारा केस को री-ओपन करने के आदेश के बाद भी केस में कोई प्रगति नजर नहीं आ रही है.कृत के परिवार वालों के साथ मधेपुरा की आम जनता भी इस मामले में मधेपुरा पुलिस को सशंकित भाव से देख रही है.युवकों ने आज फिर 'भ्रष्ट प्रशासन,होश में आओ' के नारे के साथ मधेपुरा की सड़कों पर अपनी कमीजें उतारकर प्रदर्शन किया.
उधर मधेपुरा टाइम्स के साथ विस्तृत बातचीत में कृतराज की माँ में पूरे विश्वास के साथ कहा कि कृत को गायब करने या उसकी हत्या करने का काम कृत की प्रेमिका हनी के पिता गौतम भुवानिया ने ही कराया है.जबकि पुलिस अनुसन्धान में आरोपी को क्लीन चिट दी जा चुकी है.कृत के पिता गोपाल मुखिया ने भी पुलिस जांच के प्रति गहरा असंतोष जताया और कहा कि इस मामले में एफआईआर तक दर्ज करने में पुलिस इस तरह आनाकानी कर रही थी मानो वह कोई एहसान कर रही है.
कृतराज मामले में फिर हुआ सड़कों पर प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 23, 2011
Rating:
No comments: