संवाददाता/१७ अक्टूबर २०११
दीपावली आने को है,और फिर लोग इस वर्ष के अंतिम बड़े पूजा छठ को मनाएंगे.मधेपुरा में छठ का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.मधेपुरा-सहरसा मार्ग पर भिरखी नदी का घाट छठ के दिनों में बड़े ही खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है.इसके अलावे शहर भर में दर्जनों घाट हैं,जहाँ छठ की पूजा की जाती है.आमतौर पर दशहरा के बाद ही छठ के घाट की सफाई
शुरू कर दी जाती है.पर इस बार प्रशासन की अब तक की उदासीनता से श्रद्धालुओं में उदासी व्याप्त है.घाट पर गंदगी की भरमार है.आसपास के लोग अभी तक इन जगहों का उपयोग शौच तक के लिए करने से बाज नहीं आ रहे.लोगों ने जहाँ छठ मनाने के लिए घाट छेंकना शुरू कर दिया है,वहीं प्रशासन से सफाई में सहयोग न मिलने से वे खिन्न नजर आ रहे है.अपने बूते सफाई तो उन्होंने शुरू कर दी है,पर इस काम में उन्हें खासी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है.जो भी हो,चूंकि इस इलाके में छठ एक महापर्व के रूप में मनाया जाता है,इसलिए किसी भी तरह सफाई तो होगी ही,और लोग श्रद्धापूर्वक १ नवंबर को होने वाले छठ को मनाएंगे ही.

छठ के घाट की सफाई के प्रति प्रशासन है लापरवाह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 17, 2011
Rating:

No comments: