दलित छात्रों को मिली यूजीसी की ओर से छात्रवृत्ति

 राकेश सिंह /१६ अक्टूबर २०११
जिले में या फिर पूरे कोसी में संभवत: ये पहला मौका था जब पढाई में सहयोग के लिए दलित छात्रों को पार्वती सायंस कॉलेज ने छात्रवृति प्रदान की.इसके तहत जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अम्बेदकर कल्याण छात्रावास में पार्वती सायंस कॉलेज के प्रिंसिपल डा० के० पी० यादव ने अपने कॉलेज के सभी ४२ दलित छात्रों को प्रत्येक १०००/-रू० का चेक प्रदान किया.उन्होंने बताया कि यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन) द्वारा merged scheme  के तहत कॉलेज को यह अधिकार है कि हरिजन,आदिवासी,आर्थिक रूप से पिछड़े,बीपीएल कार्डधारी एवं विकलांग को इस तरह की स्कॉलरशिप दी जा सकती है.उन्होंने इस योजना का लाभ उठाते हुए अम्बेदकर हॉस्टल में रह रहे उनके कॉलेज के सभी दलित छात्रों को अभी १०००/-रू० प्रत्येक की राशि का चेक के द्वारा वितरण किया.चेक देते समय प्रिंसिपल डा० के० पी० यादव ने कहा कि ये राशि छात्रों को पढाई में सहयोग के लिए दिया जा रहा है.इस राशि का वे निश्चित रूप से सदुपयोग करें.चूंकि ये सारे छात्र बीपीएल की श्रेणी में भी आते हैं,इनके लिए निकट भविष्य में ही बड़ी राशि सहयोग के तौर पर आने वाली है.
   आर्थिक रूप से पिछड़े इन दलित छात्रों को पढाई के लिए छात्रवृत्ति मिलना नि:संदेह एक बड़ा कदम है.इससे न केवल उन्हें पढाई में सहयोग मिलेगा बल्कि उनका मबोबल भी ऊँचा रहेगा.बताया गया कि अम्बेदकर हॉस्टल में कुल ८४ छात्र हैं,जिनमे से ४२ सिर्फ पार्वती सायंस कॉलेज के हैं.जाहिर सी बात है,इस श्रेणी में आनेवाले जिले के अन्य छात्रों को भी अन्य कॉलेजों द्वारा इस तरह की छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि जिले में सभी दलित छात्रों का भविष्य संवर सके.
दलित छात्रों को मिली यूजीसी की ओर से छात्रवृत्ति दलित छात्रों को मिली यूजीसी की ओर से छात्रवृत्ति Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 16, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.