पंकज भारतीय/०५ अगस्त २०११
वैसे तो आज कोसी का डिस्चार्ज कोई खास बढ़ा हुआ नजर नही आ रहा है,पर एक अन्य वजह से अभियंताओं में बेचैनी बढ़ गयी है. शाम के चार बजे बराह पर डिस्चार्ज १,४६,१५० क्यूसेक तथा बराज पर १,४५,१५० क्यूसेक ही दर्ज किया गया,जो दोनों ही जगह बढ़ने की स्थिति में था.पर पूर्वी कोसी तटबंध के ० से लेकर २७.१ किलोमीटर के प्रभाग में बहने वाली नदी की धारा के पश्चिमी भाग में सिल्ट का जमाव हो गया है,जिससे नदी की धारा आधी चौड़ाई में ही बह रही है.इस प्रभाग में धारा के आधी चौड़ाई में बहने से तटबंध पर पानी का दबाव बढ़ गया है.तटबंध की सुरक्षा में लगे अभियंताओं की बेचैनी बढ़ गए है और तटबंध की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है.उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ठोस कदम उठा इस समस्या से निजात पा लिया जाएगा.
कोसी नदी की धारा सिमटने से परेशानी बढ़ी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 05, 2011
Rating:

No comments: