विजय और रेखा :कितनी सच्चाई है इस तस्वीर में? |
राकेश सिंह/०६ अगस्त २०११
स्टेट बैंक के इस पदाधिकारी ने शायद ये कभी नहीं सोचा था कि इस मामले में ये इस कदर फसेंगें कि इन्हें अपने सामने जेल की सलाखें नजर आने लगेंगी.मधेपुरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वर्तमान में डालटेनगंज के नेस्लीगंज में स्टेट बैंक में पदस्थापित शाखा प्रबंधक विजय कुमार बटलर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है.मामला २००७ के आसपास का है जब विजय कुमार बटलर सिंघेश्वर में कैशियर के पद पर कार्यरत थे.सिंघेश्वर की ही रेखा कुमारी जब उसी बैंक में अपना खाता खुलवाने गयी थी तबसे बताया जाता है कि दोनों के बीच संबंधों ने एक नया रूप धारण करना शुरू किया था.रेखा का आरोप यह है कि सिंघेश्वर के बाद जब विजय का स्थानांतरण बिहारीगंज में फिल्ड ऑफिसर के रूप में हुआ तो दोनों ने १० जनवरी २००७ को पूर्णियां के पूरण देवी मंदिर में शादी भी रचा ली.उस समय विजय बटलर भर्राही में आनंद साह के मकान में रहते
थे.बकौल रेखा शादी के बाद दोनों साथ ही उसी मकान में रहे और तीन-चार माह के बाद रेखा गर्भवती भी हो गयी.पर मामला तबसे बिगडना शुरू हुआ जब विजय बटलर का स्थानान्तरण झारखण्ड के लातेहार के पास चंदवा हो गयी.विजय वहाँ अकेले गए और फिर लौटकर रेखा के पास भी दस दिनों के लिए आये.रेखा बताती है कि उसे विजय से लड़का हुआ,पर मरा हुआ.रेखा के तंग करने पर विजय जब रेखा को चंदवा ले गया तो वहां रेखा यह जानकार सन्न रह गयी कि विजय पहले से शादीशुदा है.विजय की पहली शादी १९ साल पहले ही अन्जलिका से हुई थी और उसके दो बेटे आशीष,उम्र १६ साल और अमन,उम्र १२ साल है.रेखा का कहना है कि विजय और अन्जलिका ने उसे वहां से मारपीट कर भगा दिया.वर्ष २००९ में जब रेखा फिर विजय को खोजने गयी तो वह उस
मकान को खाली कर चुका था.रेखा जब उसके ब्रांच पहुंची तो विजय ने फिर हाथ पैर पकड़ कर उसे वापस भेज दिया.हार कर रेखा ने न्याय के लिए थाने में विजय के विरूद्ध केस दर्ज करवाया (सिंघेश्वर थाना कांड संख्यां-४३/२००९) और न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया.मामले में जब मधेपुरा एसपी ने तहकीकात की तो कई गवाहों ने भी कहा कि दोनों पति-पत्नी की तरह ही साथ-साथ रहते थे.
थे.बकौल रेखा शादी के बाद दोनों साथ ही उसी मकान में रहे और तीन-चार माह के बाद रेखा गर्भवती भी हो गयी.पर मामला तबसे बिगडना शुरू हुआ जब विजय बटलर का स्थानान्तरण झारखण्ड के लातेहार के पास चंदवा हो गयी.विजय वहाँ अकेले गए और फिर लौटकर रेखा के पास भी दस दिनों के लिए आये.रेखा बताती है कि उसे विजय से लड़का हुआ,पर मरा हुआ.रेखा के तंग करने पर विजय जब रेखा को चंदवा ले गया तो वहां रेखा यह जानकार सन्न रह गयी कि विजय पहले से शादीशुदा है.विजय की पहली शादी १९ साल पहले ही अन्जलिका से हुई थी और उसके दो बेटे आशीष,उम्र १६ साल और अमन,उम्र १२ साल है.रेखा का कहना है कि विजय और अन्जलिका ने उसे वहां से मारपीट कर भगा दिया.वर्ष २००९ में जब रेखा फिर विजय को खोजने गयी तो वह उस
मकान को खाली कर चुका था.रेखा जब उसके ब्रांच पहुंची तो विजय ने फिर हाथ पैर पकड़ कर उसे वापस भेज दिया.हार कर रेखा ने न्याय के लिए थाने में विजय के विरूद्ध केस दर्ज करवाया (सिंघेश्वर थाना कांड संख्यां-४३/२००९) और न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया.मामले में जब मधेपुरा एसपी ने तहकीकात की तो कई गवाहों ने भी कहा कि दोनों पति-पत्नी की तरह ही साथ-साथ रहते थे.
रेखा:हर हाल में चाहिए न्याय |
जो भी हो,अब देखना यह है कि अपने ऊपर धोखा और प्रताड़ना का आरोप झेल रहे विजय को अग्रिम जमानत के मामले में उच्च न्यायालय से राहत मिल पाती है या फिर विजय को सलाखों के पीछे कुछ दिन काटने होंगे?
लव, सेक्स, धोखा: दलदल में फंसते चले गए बैंक अधिकारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 06, 2011
Rating:
vijay ko 200-300 saal ke liye andar hona chahiye
ReplyDeleteVijay ko umra bhar
ReplyDeletejail ke salakhen ke piche
rakhna chahiye
लव सेक्स और धोखा ,ये तीनो ऐसे सम्बन्ध हैं जिसमे कम से कम दो पक्ष तो होंगे ही /गौर से सोचिये ---क्या इन तीनो संबंधों में दोनों पक्षों की बराबर की जिम्मेदारी नहीं होती /अब देखिये विजय बटलर और रेखा की आपत्ति जनक तस्वीर भी है जिसे लेकर विजय बटलर को ब्लेकमेल भी किया गया / किसी पति -पत्नी की आपत्ति जनक तस्वीर क्या इसलिए बनायीं जाती है कि उनके होने वाले बच्चे ये समझ सके कि उनका पैदा होना इसी का नतीजा है / ये तस्वीरें ब्लेकमेल करने का एक सूत्र है /इन तस्वीरों का बनना अपने आप में बहुत बड़ा धोखा है /धोखा जो लड़की करती है ,लव और सेक्स दोनों में धोखा/
ReplyDeleterekha swarnkar jati ki hai iskee pahley bhi sadi dilhi mai ho chuki thi usmey sayad 2 ya 3 bachey bhi hai,eak bat hai ke vijay ko phasaya ja raha hai,kyon ke pahley bhi usko blackmail ker chuka hai jo vijay ko fasayehga uska kabhi bhala nahi hoga...............................
ReplyDeleteताजी स्थिति यह है की बटलर ने पहले रेखा और अब हाई कोर्ट पटना और सीजेएम मधेपुरा को भी धोखा देकर जमानत ले लिया है.पुलिस से बेल मिलने की बटलर की बात बिलकुल झूठी है.अब मामला हाई कोर्ट लाया जा रहा, जहाँ इस नए धोखे का खुलासा होगा और बटलर जायेंगे जेल.
ReplyDeleteDear Khokha Ji,
ReplyDeleteAap to vkalat v kiye hai Agar Rekha blackmailar na rahti to kya wo Photo,Latter etc... Sambhal k rakti.
Mane ki Batlar ka rista najayj hai.
Rekha ka kam hi hai blackmail karna ye na jane aage aur kitne VIJAY BATLAR ko fasayegi.
Rekha ko pahle se ek beta & ek beti hai.
Uske Auro se v najayaj Rista hai.
Rekha se do kadam aage uski beti hai jo 2009 se hi PATNA, KOLKOTA , DELHI.. etc.
Jaise Metro city k ladko ke ssth maouj masti karti hai
Jisme Uski maa REKHA ka pura sahyog rahta hai.
Agar wo sarif mahila k tarah rahti to use SINGHESWAR me jagah milti.
Wo suru se galat he aur hmesa blackmail karna uska kam hai.
Uske Suru se ab tak k Mobile no ko chek karane k baad sachai ka pata chal jayega..