रूद्र ना० यादव/०१ अगस्त २०११
सावन की तीसरी सोमवारी को सिंघेश्वर मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.भीड़ के मामले में इस सोमवारी ने इस बार के पिछले दोनों सोमवारी की भीड़ को पीछे छोड़ दिया.सुबह अँधेरे मुंह से ही श्रद्धालुओं का तांता मंदिर में शिवलिंग को जलाभिषेक करने हेतु लग गया, जो सुबह चढ़ते हुजूम में बदल गया.बाबा भोले की पूजा हेतु लगी लंबी कतार को देखते हुए गर्भगृह में जाने हेतु पुलिस प्रशासन की व्यवस्था आज थोड़ी ढीली करनी पड़ी.पिछले दो सोमवारी को जहाँ गर्भगृह में एक साथ पांच-सात लोगों को ही घुसने दिया जा रहा था,आज एक साथ जाने वालों की संख्यां दूनी
करनी पड़ी,जिससे गर्भगृह में भी आज ज्यादा भीड़ नजर आयी.समाचार लिखने तक भक्तों की बड़ी भीड़ अब भी पूजा के लिए लाइन में लगी थी,पर प्रशासन के सहयोग से मंदिर परिसर में सब कुछ शांतिपूर्ण रहा.स्थानीय लोगों का मानना था कि आज सोमवारी को कुल मिलाकर बीस हजार से अधिक लोगों के पूजा करने की सम्भावना है.
करनी पड़ी,जिससे गर्भगृह में भी आज ज्यादा भीड़ नजर आयी.समाचार लिखने तक भक्तों की बड़ी भीड़ अब भी पूजा के लिए लाइन में लगी थी,पर प्रशासन के सहयोग से मंदिर परिसर में सब कुछ शांतिपूर्ण रहा.स्थानीय लोगों का मानना था कि आज सोमवारी को कुल मिलाकर बीस हजार से अधिक लोगों के पूजा करने की सम्भावना है.
सावन की तीसरी सोमवारी को उमड़ा भक्तों का जन सैलाब
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 01, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 01, 2011
Rating:

No comments: