रूद्र ना० यादव/०१ अगस्त २०११
आमदनी में सिंघेश्वर मंदिर का स्थान महावीर मंदिर, पटना के बाद बिहार में दूसरा है.सिंघेश्वर मंदिर न्यास परिषद् में जमा पैसे से जनकल्याणकारी संस्था बनाया जाएगा तथा मंदिर के और अधिक विकास के लिए काम किये जायेंगे.यह बातें आज बिहार धार्मिक न्यास परिषद् के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने यहाँ सिंघेश्वर में मंदिर का जायजा लेते हुए कही.सावन
की तीसरी सोमवारी को यहाँ पूजा करने के बाद आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि बिहार में पर्यटन के मानचित्र से सिंघेश्वर भी जुड़ेगा.उन्होंने इस दौरान मंदिर के पोखर शिवगंगा के भी पुनर्निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया.साथ ही उन्होंने कहा कि यहाँ परिसर के दुकानों पर भी फिर से अच्छी तरह से ध्यान देना आवश्यक है.आचार्य किशोर कुणाल के सिंघेश्वर मंदिर भ्रमण के बाद यहाँ के समुचित विकास की सम्भावना जाग उठी है.सिंघेश्वर मंदिर के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने से निश्चित रूप से इस इलाके में रोजगार की भी सम्भावना बढ़ने की उम्मीद है.

पर्यटन के मानचित्र पर सिंघेश्वर भी जुडेगा: आचार्य कुणाल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 01, 2011
Rating:

No comments: