रूद्र ना० यादव/१६ जुलाई २०११

आगे उन्होंने लोगों को इस बात के लिए चेताया कि देश में ईमानदारी का लगातार ह्रास हो रहा है.लोग विदेशों में कालाधन जमा करते जा रहे हैं.आज भी देश से अंग्रेजियत नही गयी, बल्कि ऐसे ही विचार के लोग देश भी चला रहे हैं.घुसपैठियों को भगाने का समय आ गया है और स्वाभिमान की रक्षा के लिए पूरे देश में हिंदुत्व का अलख जगाना ही होगा.इस अवसर पर राज्य संघ चालक विजय कुमार जायसवाल तथा अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार लोगों के सामने रखे.
मधेपुरा जिला के बिहारीगंज मुख्यालय में आज आरएसएस(राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के सरसंघ चालक डा० मोहन राव भागवत ने सरस्वती विद्या मंदिर का का लोकार्पण किया.आरएसएस प्रमुख भागवत ने यहाँ नारियल फोड़कर संस्था को प्रारम्भ करने की घोषणा की तथा यहाँ आयोजित किये गए हवन में भी भाग लिया.इस अवसर पर उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने समाज और देश के लिए शिक्षा के महत्त्व पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है.भारत में
विश्व की सर्वोच्च शिक्षा पद्धति है.आज अमेरिका जैसे विकसित देश भी यहाँ की शिक्षा पद्धति का अनुकरण कर रही है.यहाँ के डॉक्टर तथा इन्जीनियर की अन्य देशों में भी बड़ी मांग है.अपनी मातृभूमि को समझने के उद्द्येश्य से ही यहाँ तथा देश भर में सरस्वती विद्या मंदिर जैसे स्कूलों की स्थापना की गयी है.



आरएसएस प्रमुख ने किया मधेपुरा में स्कूल का लोकार्पण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 16, 2011
Rating:

No comments: