आज सावन के आते ही विश्वविख्यात सिंघेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ उमड़ पडी.भक्तों में जहाँ आज सावन के पहले दिन बाबा भोले के शिवलिंग पर जल चढाने के लिए मारा-मारी देखी गयी,वहीं बोल बम और हर-हर महादेव के नारों से पूरा सिंघेश्वर इलाका गूँज उठा.लोगों की भीड़ सुबह अँधेरे से ही मधेपुरा व आसपास की सड़कों पर दिखाई देने लगी थी.सावन का महीना बाबा भोले की पूजा-अर्चना का मास माना जाता है और इस महीने लोग प्रसिद्द देवघर भी बाबा भोले
पर जल चढाने जाया करते हैं.पर देवघर जाने से पहले इस इलाके के लोगों में सिंघेश्वर मंदिर में जल का रिवाज रहा है.साथ ही वैसे भक्त जो देवघर नहीं जा पाते हैं वो सिंघेश्वर मंदिर अवश्य ही आना चाहते हैं.इसलिए यहाँ भक्तों की अपार भीड़ उमड़ना तय रहता है.
पर जल चढाने जाया करते हैं.पर देवघर जाने से पहले इस इलाके के लोगों में सिंघेश्वर मंदिर में जल का रिवाज रहा है.साथ ही वैसे भक्त जो देवघर नहीं जा पाते हैं वो सिंघेश्वर मंदिर अवश्य ही आना चाहते हैं.इसलिए यहाँ भक्तों की अपार भीड़ उमड़ना तय रहता है.
भक्तों की भीड़ को मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने भी भक्तों की सुविधा का ध्यान रखते हुए अपने तरफ से पूरी व्यवस्था की है, जिससे भक्तों को बाबा के दर्शन व जलाभिषेक में किसी तरह की परेशानी न हो.
सावन आते ही सिंघेश्वर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 16, 2011
Rating:
No comments: