रूद्र ना० यादव/२५ जुलाई २०११
जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत की एक पंचायत शिक्षिका पिछले ४७ महीने से वेतन के लिए जिले के सभी सम्बंधित अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा रही है.वेतन पास कराने के लिए गाँव के मुखिया और पंचायत सचिव ने शिक्षिका पुष्पा देवी से घूस माँगा था और पुष्पा देवी की गलती महज इतनी थी कि उसने इसकी लिखित सूचना प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दे दी थी.इसी बात पर भड़क उठे थे मुखिया और पंचायत सचिव और पुष्पा को चैलेन्ज किया कि जहाँ जाना है जाओ,देखते हैं बिना घूस दिए तुमको वेतन कैसे मिलता है.और घूस के विरूद्ध आवाज उठाना पुष्पा देवी को वाकई महंगा पड़ रहा है.पुष्पा करीब चार साल से कभी बी.ई.ओ., कभी डी.एस.सी. तो कभी डी.एम. के जनता दरबार का चक्कर लगा रही है,पर नतीजा
कुछ नहीं निकल रहा है.डी.एम. के जनता दरबार में पुष्पा इस बार छठी बार पहुंची और फिर से अपना दुखड़ा सुनाया.जिलाधिकारी ने इस बार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अविलम्ब इस मामले को सुलझा कर रिपोर्ट करें.
कुछ नहीं निकल रहा है.डी.एम. के जनता दरबार में पुष्पा इस बार छठी बार पहुंची और फिर से अपना दुखड़ा सुनाया.जिलाधिकारी ने इस बार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अविलम्ब इस मामले को सुलझा कर रिपोर्ट करें.
पर अगर सभी हालत पर सोचा जाय तो राज्य सरकार के लाख छटपटाने के बावजूद राज्य और जिले में अभी भी रिश्वत के लेन-देन में कोई कमी आती नही दिख रही है.पुष्पा देवी के मामले पर कुछ लोगों का ये भी मानना हो सकता है कि चार साल से अपने वाजिब पैसे के लिए दर-दर की ठोकर खाने से बेहतर तो यही होता कि हजार-पांच सौ देकर वो अपना काम करा लेती.ऎसी घटनाओं से निश्चित रूप से रिश्वतखोरों के हौसले बुलंद होंगे और आम जनता कमजोर स्थिति में आयेगी.
47 महीने से वेतन के लिए चक्कर लगा रही है शिक्षिका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 25, 2011
Rating:
No comments: