रूद्र ना० यादव/०७ जून २०११
स्वामी रामदेव पर पुलिसिया कार्यवाही से आहत हैं मधेपुरा के भी लोग.यह बात आज उस समय और स्पष्ट हो गया जब मधेपुरा बंद के आह्वान पर अधिकांश ने बिना किसी दबाव के अपनी दुकानें बंद कर दीं.मालूम हो कि बाबा की संस्था पतंजलि और भारत स्वाभिमान ने आज ४ जून की काली रात को दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई कार्यवाही के विरोध में मधेपुरा बंद का आह्वान किया था.आज सुबह से ही लोगों ने बंद के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखी.
आलम ये है मधेपुरा के लोग वर्तमान केन्द्र सरकार की दमनात्मक कार्यवाही के खिलाफ मधेपुरा में भी सड़कों पर लगातार उतर रहे हैं.गली-चौराहों से लेकर कार्यालयों में भी इसी प्रकरण पर चर्चाएँ चलती रहती हैं.लोगों के मन में ये भी उत्सुकता है कि आगे क्या होगा? अधिकाँश लोगों का मानना है कि केन्द्र की कॉंग्रेस सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है, और इस सरकार का खात्मा हो जाना चाहिए.
पतंजलि के आह्वान पर मधेपुरा बंद आज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 07, 2011
Rating:

No comments: