रूद्र नारायण यादव/०७ अप्रैल २०११
अन्ना हजारे द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्द आमरण अनशन की गूँज मधेपुरा में भी सुनाई देने लगी है.मधेपुरा में भी जहाँ सैकड़ों लोगों द्वारा एक अन्ना के मुहीम के समर्थन में उपवास रखे जाने की खबर है वहीं मधेपुरा विधायक प्रो० चंद्रशेखर भी आज खुल कर इस मुहीम के समर्थन में आगे आ गए हैं.प्रो० चंद्रशेखर ने सैकड़ों समर्थक के साथ आज मधेपुरा जिला मुख्यालय में डाकबंगला स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा की पूजा की और दिल्ली रवाना हो गए.सैकड़ों समर्थक के साथ
अन्ना हजारे को समर्थन देने दिल्ली जाने से पूर्व उहोने कहा कि भ्रष्टाचार एक ऐसा रोग है जो देश और समाज को खाए जा रहा है.भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना ने जो कदम उठाया है वो बिलकुल सही कदम है औए स्वागतयोग्य है.उनके इस कदम में हर किसी को साथ देना चाहिए.यहाँ चाहिए कि सब एकजुट होकर पार्टी सहित हर बंधन से ऊपर उठकर अन्ना हजारे के इस मुहीम का समर्थन करे.
अन्ना हजारे को समर्थन देने दिल्ली जाने से पूर्व उहोने कहा कि भ्रष्टाचार एक ऐसा रोग है जो देश और समाज को खाए जा रहा है.भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना ने जो कदम उठाया है वो बिलकुल सही कदम है औए स्वागतयोग्य है.उनके इस कदम में हर किसी को साथ देना चाहिए.यहाँ चाहिए कि सब एकजुट होकर पार्टी सहित हर बंधन से ऊपर उठकर अन्ना हजारे के इस मुहीम का समर्थन करे.
जाहिर है,प्रो० चंद्रशेखर के इस कदम को मधेपुरा के हजारों लोगों का समर्थन मिला रहा है जो मानते हैं कि जब तक भ्रष्टाचार को पूरी तरह मिटा नही दिया जाता है तब तक समाज और राष्ट्र का समुचित विकाससंभव नही है.
अन्ना के समर्थन में दिल्ली रवाना हुए मधेपुरा विधायक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 07, 2011
Rating:

No comments: