रूद्र नारायण यादव/०४ अप्रैल २०११
टीम इंडिया की जीत पर लोगों का उत्साह अब जूनून में परिवर्तित होता जा रहा है.जहां अब मधेपुरा में अलग-अलग क्रिकेट प्रशंसकों का हुजूम अलग-अलग अंदाज में प्रदर्शन कर रहे है, वहीं एक्का-दुक्का प्रशंसक भी राह चलते चिल्ला उठते हैं-'वर्ल्ड कप हमारा है','भारत जिंदाबाद' आदि-आदि. कल मोटरसाइकिल सवारों का जुलूस पूरे मधेपुरा में हस्त निर्मित वर्ल्डकप को उठाये हुए घूमता रहा.गली-गली व चौराहेपर अभी भी सिर्फ इंडिया टीम की जीत की ही चर्चा हो रही है.आज की विशेष चर्चा का विषय है टीम
इंडिया के खिलाड़ियों को मिलने वाले इनाम और पुरस्कार.जो भी हो,खिलाड़ियों ने अपनी मिहनत से भारत को अभूतपूर्व जीत दिलाई है तो उन्हें इनाम तो मिलना भी चाहिए.और अब विज्ञापनों से जो उनकी अगाध कमाई होने वाली है वो अलग.पर आवश्यकता है कि टीम इंडिया अपना दम-ख़म आगे भी बनाए रखे ताकि अगले मैच में ये वर्ल्ड कप उनके हाथ सुरक्षित रहे.
इंडिया के खिलाड़ियों को मिलने वाले इनाम और पुरस्कार.जो भी हो,खिलाड़ियों ने अपनी मिहनत से भारत को अभूतपूर्व जीत दिलाई है तो उन्हें इनाम तो मिलना भी चाहिए.और अब विज्ञापनों से जो उनकी अगाध कमाई होने वाली है वो अलग.पर आवश्यकता है कि टीम इंडिया अपना दम-ख़म आगे भी बनाए रखे ताकि अगले मैच में ये वर्ल्ड कप उनके हाथ सुरक्षित रहे.
जश्न का दौर है जारी:लोगों का हुजूम अभी भी उमड़ रहा सड़कों पर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 04, 2011
Rating:

No comments: