भारत का वर्ल्ड कप जीतना मानो मधेपुरा के लोगों को भी असीम आनंद और उत्साह दे गया.धोनी के अंतिम छक्के के साथ ही पटाखे की शोर में मधेपुरा की बाकी सारी आवाजें गुम हो गयी.फायनल मैच का जीतना लगा कि यहाँ के लोगों की ही जीत है.जीत की खुशी इतनी कि आधी रात को भी लोग सड़कों पर निकल पड़े मित्रों के साथ खुशी बांटने.फिर शुरू हुआ सड़कों पर नाच और गाने का कार्यक्रम.रात
भर लोग झूमते रहे शहर के विभिन्न इलाकों में.लगा सोना आज जरूरी नही है इतनी बड़ी खुशी के सामने.वर्ल्ड कप का खुमार अभी तक नही उतरा है लोगों में,सभी एक-दूसरे को बधाईयां देने में लगे हैं.बाक़ी मुद्दे गौण हो गए हैं.बातें भी हो रही है सिर्फ मैच की ही.हो भी क्यों नहीं,पूरी दुनियां में एक बार फिर जो भारत का नाम रौशन हो गया.ये सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम की जीत नही है बल्कि देश के सभी लोगों की जीत है.मधेपुरा टाइम्स की ओर से भी सभी पाठकों को इस अभूतपूर्व जीत की हार्दिक बधाई.
इससे सम्बंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
भर लोग झूमते रहे शहर के विभिन्न इलाकों में.लगा सोना आज जरूरी नही है इतनी बड़ी खुशी के सामने.वर्ल्ड कप का खुमार अभी तक नही उतरा है लोगों में,सभी एक-दूसरे को बधाईयां देने में लगे हैं.बाक़ी मुद्दे गौण हो गए हैं.बातें भी हो रही है सिर्फ मैच की ही.हो भी क्यों नहीं,पूरी दुनियां में एक बार फिर जो भारत का नाम रौशन हो गया.ये सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम की जीत नही है बल्कि देश के सभी लोगों की जीत है.मधेपुरा टाइम्स की ओर से भी सभी पाठकों को इस अभूतपूर्व जीत की हार्दिक बधाई.
इससे सम्बंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
जीत का नशा अभी उतरेगा भी नही:रात भर जश्न में डूबा रहा मधेपुरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 03, 2011
Rating:
today is the most proud and triumphant moment of our lives
ReplyDeletesomething which will take a life time to actually understand the amount of pride and joy it has brought to our home land....