पुलिस विभाग में निचले स्तर पर मचे घमासान का खुलासा अक्सर हो ही जाता है.एक ताजा प्रकरण में तो एक होमगार्ड के जवान ने ड्यूटी में लापरवाही पर निलंबित होने पर तिलमिला कर अपने अधिकारियों पर ही गंभीर आरोप लगा दिए हैं.
होमगार्ड संतलाल साह ने अपने विभाग के इन्स्पेक्टर आर०पी० सिंह पर मासिक रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा तक कर दिया है.इनका कहना है कि इन्स्पेक्टर इनसे पांच सौ
इन्स्पेक्टर आर०पी०सिंह |
जबकि इस 'राष्ट्रभक्त' होमगार्ड की कहानी इन्स्पेक्टर आर० पी० सिंह कुछ और ही बताते हैं.सबूत दिखाते हुए इन्स्पेक्टर साहब मधेपुरा टाइम्स को बताते हैं कि ये होमगार्ड का जवान अक्सर ड्यूटी से गायब रहता है.एक दिन दिवा ड्यूटी में था और जब पदाधिकारियों द्वारा जांच की गयी तो जवान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए.अनुसंशा पर एस पी ने इन्हें छ: महीने के लिए निलंबित कर दिया है.ये होमगार्ड बिलकुल ही लापरवाह है और उच्चाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाता है.रिश्वत के मामले पर इन्स्पेक्टर कहते हैं कि ये खुद पैसे का ऑफर देकर ड्यूटी से भागने के चक्कर में रहता है.अब जब ये सस्पेंड हो गया है तो दबाव बनाने के लिए मुकदमा किया है.
चलिए यहाँ जो भी हो,पर पुलिस विभाग में रिश्वत बहुत ही साधारण सी बात है और पुलिस विभाग के साथ शिक्षा विभाग के 'मास्टर साहब' भी तो ड्यूटी से गायब रहने के एवज में अधिकारियों को रिश्वत खिलाते रहते हैं.ऐसे में ये होमगार्ड संतलाल समाज से बाहर थोड़े ही है.
ड्यूटी से गायब 'राष्ट्रभक्त' होमगार्ड ने ठोका मुकदमा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 09, 2011
Rating:
Are bhai police department ya education department hi nahi India ka har department kamobesh ess se achhuta nahi nahi hai.Kaha jata hai ki ye INDIA hai yaha sabkuchh manage hota hai.
ReplyDelete