दोहरे हत्याकांड में 25 अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा

सजा निर्धारित होने के बाद दोषियों को ले जाती पुलिस
राकेश सिंह/३१ मार्च २०११
२८ मार्च को जब मुरलीगंज के दिग्घी में हुए एक हत्याकांड में अभियुक्तों को सजा सुनाई गयी तो लोगों का विश्वास निश्चित तौर पर न्यायपालिका पर बढ़ा था.आज सजा के बिंद पर न्यायालय में सुनवाई होनी थी.सुनवाई के पश्चात विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने २५अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुना दी.मालूम हो कि पिछली तिथि को भागे एक अभियुक्त ने आज न्यायालय में समर्पण कर दिया था.इससे पूर्व आज भी न्यायालय में अभूतपूर्व सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे.सुरक्षा
ऐसी कि जिला न्यायाधीश के इजलास पर जब दोषी अभियुक्तों को लाया गया उसके बाद से कक्ष में वाद से सम्बंधित अधिवक्ताओं को छोड़कर अन्य अधिवक्ताओं को भी पुलिस ने जाने से रोक दिया.सजा सुनाने के बाद जहाँ दोषियों  में से कुछ रोने भी लगे और शेष के चेहरे पर हताशा के भाव थे,वहीं आम लोगों की प्रतिक्रिया थी कि जब ऐसा कांड किया तब नही सोचा था?
दोहरे हत्याकांड में 25 अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा दोहरे हत्याकांड में 25 अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 31, 2011 Rating: 5

1 comment:

  1. Bure karmo ka natija bura hi hota hai.Vo to bhartiya kanoon ka lachilapan hai ki kabhi - kabhi doshiyo ko saja nahi ho pati hai par nyay hota hai is baat se inkar nahi kiya ja sakta.gaur se dekhiye abhiyukto ke chehre par afsos aur pashchataap ke bhaw deekhte hai par aab kya ho sakta ,kanoon ne inhe doshi paya saja to bhogni hogi..

    ReplyDelete

Powered by Blogger.