राकेश सिंह/०१ अप्रैल २०११
आखिर फेसबुक को विवादास्पद अश्लील पेज हटाना ही पड़ा.इसी २८ मार्च को मधेपुरा टाइम्स ने दुनियां का ध्यान फेसबुक पर बने इस पेज पर दिलाया था जो सिर्फ अश्लील ही नही बल्कि धार्मिक भावना को ठेस भी पहुंचाने वाला था.इस पन्ने को देखकर हिंदू धर्म से जुड़े लोगों को गहरा सदमा लगा था.मधेपुरा टाइम्स ने फेसबुक प्रशासन का ध्यान तो इस ओर दिलाया ही था साथ ही पाठकों से भी अनुरोध करते हुए अपना विरोध दर्ज करने की सिफारिस की थी.हमारे
सम्मानित पाठक सूरज यादव ने सायबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेल को इसकी सूचना देते हुए कार्यवाही करने
हेतु मेल भेजा था.आखिर हम सबों की मिहनत रंग लाई और फेसबुक ने मधेपुरा टाइम्स के अभियान प्रारम्भ
होने के मात्र तीन ही दिनों के अंदर उक्त विवादास्पद पन्ने को हटा लिया.दरअसल अगर बहुत सारे लोगों की भावना जुड़ी हो और सब मिलकर विरोध करें तो गंदी ताकतों के मंसूबे कभी सफल नही हो सकते.पर आवश्यकता है ऐसे लोगों का कड़ाई से विरोध करने का.
सम्मानित पाठक सूरज यादव ने सायबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेल को इसकी सूचना देते हुए कार्यवाही करने
हेतु मेल भेजा था.आखिर हम सबों की मिहनत रंग लाई और फेसबुक ने मधेपुरा टाइम्स के अभियान प्रारम्भ
होने के मात्र तीन ही दिनों के अंदर उक्त विवादास्पद पन्ने को हटा लिया.दरअसल अगर बहुत सारे लोगों की भावना जुड़ी हो और सब मिलकर विरोध करें तो गंदी ताकतों के मंसूबे कभी सफल नही हो सकते.पर आवश्यकता है ऐसे लोगों का कड़ाई से विरोध करने का.
आखिर फेसबुक ने हटाया अश्लील पन्ना: मधेपुरा टाइम्स का असर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 01, 2011
Rating:
I am very happy with this initiative of madhepura times.
ReplyDeleteAny kind of obscenity on the web is a crime and if it relates to sensitive issues such as cast religion then it is an alarming situation.
Moreover facebook or any such social networking site is not responsible for these things but still they have the option of reporting anything abuse on the site.
Again i congratulate madhepura times for taking a toll on these issues.....
धन्यवाद् राकेश जी, इस विवादास्पद पेज को चिन्हित कर उसे हट्ठ्वाने की मुहीम शुरू कर उसे अंजाम तक पहुचने के लिए. दरअसल मधेपुरा टाइम्स मधेपुरा के संस्कार का दर्पण है - गलत बर्दाश्त नहीं करो.
ReplyDelete