![]() |
रिंकू:बर्बाद हुई जिंदगी |
रूद्र नारायण यादव/२४ फरवरी २०११
लड़की वालों को झांसा देकर शादी करने की बात तो पुरानी है,पर झांसा ऐसा कि एक बच्ची की जिंदगी बर्बाद हो जाये और समाज तमाशबीन रहे तो बात शर्मनाक लगती है.और यहाँ तो झांसे के ऊपर झांसा देता रहा रामचंद्र बढ़ई और बेचारी रिंकू,उसकी उम्र ही ऐसी कि न तो उसे समझ में आया कि क्या हो रहा है उसके साथ और वह क्या करे,क्या नहीं.१२ साल की उम्र तो खेलने-खाने-पढ़ने की होती है,और ऊपर से ऐसा शातिर जिसके सामने रिंकू का बाप भी झुक
जाए.दरअसल मधेपुरा प्रखंड के मलिया गाँव का शादीशुदा और दो बच्चे का बाप रामचंद्र बढ़ई काम करने सहरसा के किशनपुर गाँव गया हुआ था.वहां इस भेडिये की नजर गांव की रिंकू कुमारी पर पड़ी जो जाति से चमार थी.रामचंद्र ने वहां के दो-चार लोगों की मदद से रिंकू के बाप को यह कहकर फांसना शुरू किया कि वह भी चमार जाति का ही लड़का है और अभी तक उसकी शादी नही हुई है.रामचंद्र को इस गुनाह में साथ देने वालों ने भी येन-केन-प्रकारेन रिंकू के बाप को मना ही लिया.और फिर इस अधेड़ ने सिंघेश्वर मंदिर में १२ वर्षीया रिंकू से शादी रचा ही डाली.रिंकू कहती है कि उसके पिता ने उसपर दबाव डाला तो वह टूट गयी.
![]() |
रामचंद्र:बर्बाद की नाबालिग की जिंदगी |
दरअसल इस मामले की जानकारी जब रामचंद्र के जानने वालों को हुई तो उन्होंने मामले का खुलासा कर डाला और फिर लोगों ने इस हवसी के खिलाफ एक पत्नी के रहते दूसरी नाबालिग लड़की से शादी करने का मामला पुलिस में दर्ज करा ही दिया.पुलिस ने रामचंद्र को गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया है,पर निश्चित रूप से इस पूरे प्रकरण में रिंकू का भविष्य अधर में अटक गया है जो अब न तो रामचंद्र की पत्नी ही रही और न ही कुंवारी.
झांसा देकर 40 साल के अधेड़ ने 12 वर्षीया से रचाई शादी :अब गिरफ्त में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 24, 2011
Rating:

ase darindo ko jinda jala dena chaie........
ReplyDelete