रूद्र नारायण यादव/२७ दिसंबर २०१०
करीब एक सप्ताह से मधेपुरा में ठंढ ने लोगों को कंपकंपा रखा है. दो-तीन दिनों से तो और भी ज्यादा.लोग ठंढ के कारण बीमार भी पड़ रहे हैं,पर प्रशासन ने ठंढ से लोगों की जान बचाने की अब तक कोई व्यवस्था नही की है..पर मधेपुरा टाइम्स इस ठंढ से गरीबों को निजात दिलाने की पहल कर चुका है.स्थानीय जयपालपट्टी चौक पर जब मधेपुरा टाइम्स ने अपने खर्चे पर अलाव जलवाया तो आम और गरीब लोग टूट पड़े अलाव में अपने को सेंकने.लोगों का कहना था कि जो काम प्रशासन को करना चाहिए था वो काम यह इंटरनेट अखबार कर रहा है.शायद अब भी प्रशासन जागे.
मालूम हो कि मधेपुरा टाइम्स ने मधेपुरा जिले में अपने खर्चे पर इंटरनेट जागरूकता अभियान की शुरुआत तो कर ही दी है,और साथ ही आम लोगों के हित में समाज सेवा की तरफ भी कदम बढ़ाया है.अगर हमें पाठकों का प्यार इसी तरह मिलता रहे तो मधेपुरा टाइम्स न सिर्फ मधेपुरा वरन राष्ट्रीय स्तर पर भी समाज सेवा और उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेगा.
अलाव की व्यवस्था में मधेपुरा टाइम्स आगे, प्रशासन पीछे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 27, 2010
Rating:
thanks--anil--delhi
ReplyDelete