रूद्र नारायण यादव/२७ दिसंबर २०१०
देश के विभिन्न न्यायालयों में वादों की बढ़ती संख्यां के मद्देनजर ग्राम कचहरी एक मजबूत न्याय स्तंभ साबित हो सकता है,जहाँ छोटे-छोटे मामलों को सुलझा कर जिला न्यायालय में लगने वाले अनावश्यक देर से बचा जा सकता है.मधेपुरा जिला में भी ग्राम कचहरी काफी सशक्त बनकर उभर रहा है.मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के गिद्धा पंचायत के तिरंगा चौक स्थित एक किराए के भवन में संचालित ग्राम कचहरी में शनिवार को 60 मुकदमों का निष्पादन किया गया,जो वास्तव में काबिले-तारीफ़ है. निष्पादित किए गए मामलों में दीवानी के 25 और फौजदारी के 35 मुकदमें
शामिल हैं.उक्त सभी फैसले पंचों ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदु की मौजूदगी में सुनाए. पंचों में सरपंच शिवशंकर मेहता, उप सरपंच नूतन देवी, रेणु देवी, सचिव कुसुम गुप्ता न्यायमित्र, देवनंदन, सदानंद पासवान, सुंदर पासवान, हकीम, सूबेलाल मंडल, पुष्पादेवी, रीता देवी ,नागेश्वर मेहता, मंजू देवी, वीबी जुवैदा खातून, सुलेखा आदि उपस्थित थे. इस मौके पर पंचों ने कहा किगिद्धा पंचायत का यह ग्राम कचहरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है. भवन के अभाव में किराए के मकान में इसे संचालित किया जा रहा है.प्रशासन को चाहिए कि इसे कम से कम भवन मुहैया करने पर ध्यान दें.
शामिल हैं.उक्त सभी फैसले पंचों ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदु की मौजूदगी में सुनाए. पंचों में सरपंच शिवशंकर मेहता, उप सरपंच नूतन देवी, रेणु देवी, सचिव कुसुम गुप्ता न्यायमित्र, देवनंदन, सदानंद पासवान, सुंदर पासवान, हकीम, सूबेलाल मंडल, पुष्पादेवी, रीता देवी ,नागेश्वर मेहता, मंजू देवी, वीबी जुवैदा खातून, सुलेखा आदि उपस्थित थे. इस मौके पर पंचों ने कहा किगिद्धा पंचायत का यह ग्राम कचहरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है. भवन के अभाव में किराए के मकान में इसे संचालित किया जा रहा है.प्रशासन को चाहिए कि इसे कम से कम भवन मुहैया करने पर ध्यान दें.
मधेपुरा में ग्राम कचहरी ले रहा मजबूत न्याय स्तंभ का रूप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 27, 2010
Rating:

No comments: