सुकेश राणा/१४ नवंबर २०१०
नेहरू युवा केन्द्र की स्थापना दिवस के अवसर पर आज शान्ति आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में पंडित जवाहर लाल की जयन्ती धूमधाम से मनाई गयी.इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक रविन्द्र कुमार रवि, वेद व्यास कॉलेज के संस्थापक सचिव डा० रामचंद्र प्र० मंडल, जाने-माने शिक्षाविद डा० अरूण कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया.युवाओं को संबोधित करते हुए जिला युवा समन्वयक रविन्द्र कुमार रवि ने कहा कि गैर-ग्रामीण छात्रों का यह एशिया का सबसे बड़ा संगठन है जो पूरे भारत के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर जोड़ता है.वेद व्यास महाविद्यालय के संस्थापक सचिव डा० रामचंद्र प्र० मंडल ने कहा कि युवा शक्ति का निर्माण जात-पात,क्षेत्रीयतावाद, भाषा से नही बल्कि राष्ट्रवाद से होती है.शिक्षाविद डा० अरूण कुमार यादव ने कहा कि युवा शक्ति का आजकल गलत प्रयोग हो रहा है,इससे युवाओं की शक्ति जुटने की बजाय विकृति पैदा हो रही है.उन्होंने युवाओं से कर्मवादी बन्ने की अपील की.इस मौके पर सभी युवा-वाहिनी मौजूद थे.
नेहरू युवा केन्द्र ने मनाया स्थापना दिवस
Reviewed by Rakesh Singh
on
November 14, 2010
Rating:
No comments: