रूद्र नारायण यादव/२९ अक्टूबर २०१०
मधेपुरा जिले के चौसा थाना के फुलौत ओपी क्षेत्र के अजगैवा बहियार में बुधवार की रात दो कुख्यात अपराधियों की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी, मृतक की पहचान नवल सिंह उर्फ नेवालाल सिंह जो नौगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव का निवासी है जबकि दूसरा खरौवा-पसराहा जिला खगड़िया का प्रह्लाद शर्मा है के रूप में की गयी है. इनकी हत्या गोली मारकर की गयी है. आरक्षी अधीक्षक वरुण कुमार सिंहा ने बताया कि ये दोनों ही मृतक के विरूद्ध स्थायी वारंट निर्गत था. इनकी दो दर्जन से अधिक मामलों में पुलिस को तलाश थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दोनों ही दियारा क्षेत्र के रंगदार अपराधी थे और बुधवार को इस पार दीयारा में भूमि कब्जा कर उस पर जबरन जुताई करवाने के बाद यह रखवाली कर रहा था. इसी बीच अपराधियों के दूसरे गिरोह ने घात लगाकर उन्हें मार डाला. इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.मृत अपराधी के पास जो भी हथियार थे वह मृतक के हत्यारे अपराधियों द्वारा लेकर चले जाने की संभावना व्यक्त जा रही है. पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया है तथा पुलिस अनुसंधान जारी है.
दो कुख्यात अपराधियों की हत्या
Reviewed by Rakesh Singh
on
October 29, 2010
Rating:

No comments: