मधेपुरा जिले के श्रृंगी ऋषि के तपोभूमि बाबा भोले की नगरी सिंघेश्वर से आज राजद सुप्रीमो लालू यादव एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने मवेशी हाट में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आगामी बिहार विधानसभा के चुनाव का शंखनाद कर दिया.इस मौके पर राजअनरेद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि बिहार सरकार सभी मुद्दे पर
फ़ैल है,कोई विकास का कार्य नहीं हुआ सिर्फ विकास के नाम पर लूट-खसोट हुआ है.उन्होंने कहा कि मनरेगा समेत अन्य कार्यों के नाम पर हुए घोटाले का पर्दाफाश हुआ है.
जिसे जांच हेतु उच्च न्यायालय ने सीबीआई को सौंपा है.ये तो मात्र एक बानगी है,इस तरह के सैकड़ों घोटाले का मामला अभी फ़ाइल में दबे हैं.बिहार में आगामी सरकार राजद-लोजपा की बनी तो इसमें संलिप्त नेता और अधिकारी बक्शे नही जायेंगे.उन्होंने कहा कि जरूरत है एकजुट होकर सामाजिक न्याय की बात करने वाली राजद-
लोजपा को खुल कर मदद करने की ताकि बिहार का सर्वांगीण विकास हो सके.इस मौके पर लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि सात जनम में भी नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नही बनते,
मेरी गलती के कारण ये मुख्यमंत्री बने और अपनी सरकार बना ली.श्री पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को ग्यारह हजार करोड़ के घोटाले में जेल जाने से भगवान भी नही बचा सकते.अब वे मात्र तीन महीने के मेहमान हैं.उन्होंने कहा कि बाद प्रभावित क्षेत्रों में एक भी कार्य नही हुए जिसके चलते पीड़ितों के बीच त्रासदी के दो वर्ष बाद भी समस्या जस की तस है.बाबा भोले की नगरी से चुनावी शंखनाद फूंकने का फल लालू-पासवान को मिल पाता है या नही,यह तो वक्त ही बताएगा.
फ़ैल है,कोई विकास का कार्य नहीं हुआ सिर्फ विकास के नाम पर लूट-खसोट हुआ है.उन्होंने कहा कि मनरेगा समेत अन्य कार्यों के नाम पर हुए घोटाले का पर्दाफाश हुआ है.
जिसे जांच हेतु उच्च न्यायालय ने सीबीआई को सौंपा है.ये तो मात्र एक बानगी है,इस तरह के सैकड़ों घोटाले का मामला अभी फ़ाइल में दबे हैं.बिहार में आगामी सरकार राजद-लोजपा की बनी तो इसमें संलिप्त नेता और अधिकारी बक्शे नही जायेंगे.उन्होंने कहा कि जरूरत है एकजुट होकर सामाजिक न्याय की बात करने वाली राजद-
मेरी गलती के कारण ये मुख्यमंत्री बने और अपनी सरकार बना ली.श्री पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को ग्यारह हजार करोड़ के घोटाले में जेल जाने से भगवान भी नही बचा सकते.अब वे मात्र तीन महीने के मेहमान हैं.उन्होंने कहा कि बाद प्रभावित क्षेत्रों में एक भी कार्य नही हुए जिसके चलते पीड़ितों के बीच त्रासदी के दो वर्ष बाद भी समस्या जस की तस है.बाबा भोले की नगरी से चुनावी शंखनाद फूंकने का फल लालू-पासवान को मिल पाता है या नही,यह तो वक्त ही बताएगा.
लालू-पासवान ने किया चुनावी शंखनाद
Reviewed by Rakesh Singh
on
July 16, 2010
Rating:
Reviewed by Rakesh Singh
on
July 16, 2010
Rating:

No comments: