बहन की डोली से पहले भाई की अर्थी उठे घर पहुंचे सांसद पप्पू यादव

मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार की देर संध्या मे चौसा प्रखंड के पैना गांव पहुंचे और  शिक्षक  इम्तियाज अहमद फिरदोसी उर्फ लक्की की मृत्यु पर शोकसंतप्त परिवार से मिल कर सांत्वना दी.
उन्होंने कहा कि मृतक के दोनो पुत्री के साथ हर पल रहेंगे और साथ साथ विवाह के लिए 25-25 हजार रुपए की आर्थिक मदद करूंगा. बांकी जो मदद चाहिए मेरा दरवाजा खुला है. इसके अलावे  सांसद ने 10 हजार का तत्काल आर्थिक मदद की.  वहीँ दुर्घटना में हुए शिक्षक के दोस्त पुरैनी प्रखंड के सपरदह निवासी डीलर निसार अहमद के पुत्र नियाज अहमद की मृत्यु हो गयी थी. सांसद ने सपरदह पहुंचकर उनके परिजन से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की. बता दें कि 16 नवम्बर  को सड़क हादसे मै शिक्षक  इम्तियाज अहमद फिरदोसी उर्फ  लक्की एवं नियाज आलम की मृत्यु  बैजनाथपुर (सहरसा) में उस समय हो गई थी जब वह अपनी बहन की शादी का निमंत्रण पत्र देने जा रहे थे. दस चक्का ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे दोनो की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई. शादी की खुशी एक पल में काफूर हो गई और हर जगह मातम पसर गया.  मातमी सन्नाटे में उनके परिवार से मिलने के लिए मृत्यु के दिन से कई जनप्रतिनिधि पहुँच कर परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.
    मौके पर जाप नेता जयप्रकाश सिह,पुरैनी प्रखंड अध्यक्ष सहादत परदेशी, युवाशक्ति अध्यक्ष राजेश रौशन, युवाध्यक्ष गौरव राय, संजय झा, चन्देशवरी राम, कमलेश्वरी साह , मो समसाद , मो इसहाक उर्फ लड्डु , सोनु झा, मो अख्तर आलम, मो अब्बास राही , सुनील पासवान, मो सबूद , सिकंदर आलम, पप्पू यादव, मो मिनहाज, पोलेन्द्र सिंह निषाद  सहित दर्जनो अन्य कार्यकर्ता   उपस्थित थे.
   इसके बाद सांसद पप्पू यादव उदाकिशुनगंज के बुधमा औराय के नयाटोला में  महादलित बस्ती पहुंचकर घटना का जायजा लिया. उन्होंने जिलाधिकारी से बात की और कहा कि दबंग महादलित के घर जलाना भूल जाऐगे. सांसद ने कहा कि हम सभी 18 पीड़ित का पक्का मकान बनायेंगे.
बहन की डोली से पहले भाई की अर्थी उठे घर पहुंचे सांसद पप्पू यादव बहन की डोली से पहले भाई की अर्थी उठे घर पहुंचे सांसद पप्पू यादव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 21, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.