‘स्टॉक दिखावें, न हो कालाबाजारी’ एसडीओ ने की व्यवसायियों के साथ बैठक

|मुरारी कुमार सिंह| 03 अगस्त 2014|
उधर जहाँ आपदा की आशंका से लोगों में भय का वातावरण बना हुआ दिख रहा है वहीँ जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिले के व्यवसायियों और गोदामों में अनाजों के स्टॉक का भी जायजा लेने के लिए आज व्यवसायियों की एक बैठक कर ली.
      मधेपुरा के सदर एसडीओ बिमल सिंह के वेश्म में आयोजित बैठक में जिले के प्रमुख व्यवसायियों के साथ आज शाम हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ ने सभी व्यवसायियों को अनाज, तेल, आलू, प्याज तथा अन्य किराना सामग्रियों का स्टॉक तथा उनके वर्तमान मूल्य भी लिखित रूप में देने को कहा है.
      जिला प्रशासन की ओर से कहा गया कि इस दौरान कालाबाजारी भी नहीं होने दी जायेगी और यदि ऐसा कहीं पाया जाता है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी. एसडीओ ने लोगों से यह भी अपील की कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. मामले की सत्यता की जांच कर ही कोई निर्णय लें.
‘स्टॉक दिखावें, न हो कालाबाजारी’ एसडीओ ने की व्यवसायियों के साथ बैठक ‘स्टॉक दिखावें, न हो कालाबाजारी’ एसडीओ ने की व्यवसायियों के साथ बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 03, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.