मध्यान्ह भोजन का 120 बोरा चावल जा रहा था बिकने बाजार: धराया

|चक्रवर्ती सिंह|22 अगस्त 2014|
मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत रौता रोड में मध्याह्न भोजन का 120 बोरा चावल धराया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने संदेह के आधार पर इसे जप्त कर कुमारखंड थाना मे प्राथमिकी दर्ज करवा दी है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को बिहार राज्य खाद्य निगम के मुरलीगंज भंडार से मध्याह्न भोजन योजना का कुल नौ ट्रैक्टर, 1080 बोड़ी तथा 531.20 क्विंटल चावल का उठाव किया गया था. बीती रात करीब साढ़े सात बजे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नागेश्वर मंडल रौता पंचायत के जन वितरण दुकानों का निरीक्षण कर प्रखंड मुख्यालय लौट रहे थे. इसी दौरान कुमारखंड बाजार से आधा किलोमीटर पश्चिम गंगापुर उपवितरणी नहर के पश्चिमी रौता की ओर चावल लदे ट्रेक्टर को ले जाते समय संदेह के आधार पर रोक कर चालक से पूछताछ शुरू कर दी. चालक ने एमओ को बताया कि यह चावल बिहार राज्य खाद्य निगम मुरलीगंज के भंडार से लाया गया है और रौता बाजार ले जाया जाएगा. जब चालक से चालान माँगा गया तो मालिक के मोटरसाईकिल से रौता जाने की बात कह कर चालक चावल लदा वाहन छोड़कर भाग गया.
एमओ का संदेह बढ़ गया और जब जांच की गई तो पता चला कि ट्रेक्टर नंबर बीआर 43 -3598 महिन्द्र सरपंच पर मुरलीगंज प्रखंड के मध्याह्न भोजन योजना का 120 बोड़ा यानि 60 क्विंटल चावल संवेदक अजय कुमार झा पिता कालिकान्त झा शिवपुरी वार्ड नं. 09 अररिया और प्रखंड साधन सेवी मध्याह्न भोजन अरूण कुमार आजाद पिता योगेन्द्र प्रसाद यादव ग्राम लक्ष्मिनिया थाना गमहरिया द्वारा उठाव किया गया है.
 इस संबंध मे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नागेश्वर मंडल ने कुमारखंड थाना मे कांड संख्या 171/14 धारा 7 ईसी के तहत संवेदक एवं साधन सेवी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसके साथ ही जप्त किये ट्रेक्टर समेत 120 बोरा चावल भी थाना को समर्पित किया गया है.
मध्यान्ह भोजन का 120 बोरा चावल जा रहा था बिकने बाजार: धराया मध्यान्ह भोजन का 120 बोरा चावल जा रहा था बिकने बाजार: धराया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 22, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.