सभा में प्रदेश संगठन प्रभारी राजेश रंजन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मंच पर जिलाध्यक्ष चंदन ऋषिदेव, प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मो. कलाम, मुखिया गोपाल कुमार, अनमोल प्रसाद यादव, राम अवतार ठाकुर, राजीव कुमार, विनय साह, गौतम कुमार समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जीतन राम मांझी और संतोष सुमन का नहीं हो पाया आगमन
रैली में पार्टी के संरक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन मांझी को शामिल होना था। लेकिन अचानक संतोष सुमन के ससुर की तबीयत बिगड़ जाने के कारण उन्हें बीच रास्ते से लौटना पड़ा।
खेल मैदान में आयोजित इस रैली में जिले के विभिन्न पंचायतों से आए कार्यकर्ता व समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: